ETV Bharat / city

वीकेंड कर्फ्यू का दिखा असर, 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक बंद हुआ अजमेर

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:13 PM IST

राजस्थान सरकार की शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा के बाद प्रशासन ने शुक्रवार 6 बजे सख्ती दिखाते हुए बाजार बंद करवा दिए हैं. सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार बाजार 6:00 बजे बंद करने के निर्देश थे. जिसमें वीकेंड कर्फ्यू के तहत शुक्रवार 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ अनुमत गतिविधियां ही मान्य रहेगी.

अजमेर न्यूज,राजस्थान न्यूज, rajasthan news, ajmer news
वीकेंड कर्फ्यू का दिखा असर

अजमेर. राजस्थान सरकार की शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा के बाद प्रशासन ने शुक्रवार 6 बजे सख्ती दिखाते हुए बाजार बंद करवा दिए हैं. सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार बाजार 6 बजे बंद करने के निर्देश थे. लेकिन वीकेंड कर्फ्यू के तहत शुक्रवार 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ अनुमत गतिविधियां ही मान्य रहेगी.

वीकेंड कर्फ्यू का दिखा असर

बता दें कि 2 दिन वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए आम दिनों की अपेक्षा बाजारों में शुक्रवार को ज्यादा भीड़ रही. लोग रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदते हुए नजर आए. शाम 5 बजते ही प्रशासन और पुलिस ने अजमेर के समस्त बाजार बंद करवा दिए. नई गाइडलाइन के अनुसार शाम 4 बजे ही समस्त सरकारी दफ्तर बंद हो गए. जहां प्रशासन और पुलिस की सख्ती को देखते हुए लोगों में जल्द से जल्द घर पहुंचने की आपाधापी मची रही.

पढ़ें: रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: ACB ने खंगाले वकील शशिकांत जोशी के खाते

इस दौरान समस्त थानों की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में दुकानें बंद करवाने और लोगों को घर भेजने की जद्दोजहद करते हुए नजर आई. वहीं, 6 बजे पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया. ईटीवी भारत ने अजमेर की हृदय स्थली कहे जाने वाले मदार गेट पर कर्फ्यू का जायजा लिया. जिसमें पुलिस तमाम उन क्षेत्रों में घूमती हुई नजर आई, जहां सर्वाधिक भीड़ लोगों की रहती है. जहां प्रशासन और पुलिस की सख्ती से 5 बजे से ही दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद होते नजर आए.

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान अनुमत गतिविधियों को ही मुक्त रखा गया है. जबकि अगले 2 दिन समस्त व्यापारी प्रतिष्ठान दुकाने बंद रहेंगी. इस दौरान आपात सेवाएं चालू रहेंगी. पेट्रोल पंप, दूध सब्जियां दवा की दुकान बंद से मुक्त रखी गई है. वीकेंड कर्फ्यू की पालना शक्ति से किए जाने के निर्देश कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दिए हैं. अगले 2 दिन इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्रों में वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाएंगे.

साथ ही वीकेंड कर्फ्यू के दौरान स्थानीय परिवहन के संसाधन सभी बंद रहेंगे. जबकि रोडवेज बसों और ट्रेनों का संचालन होगा. वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए लोगों ने अगले 2 दिन के खाने-पीने का इंतजाम शुक्रवार को ही कर लिया है. यह वीकेंड कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा.

अजमेर. राजस्थान सरकार की शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा के बाद प्रशासन ने शुक्रवार 6 बजे सख्ती दिखाते हुए बाजार बंद करवा दिए हैं. सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार बाजार 6 बजे बंद करने के निर्देश थे. लेकिन वीकेंड कर्फ्यू के तहत शुक्रवार 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ अनुमत गतिविधियां ही मान्य रहेगी.

वीकेंड कर्फ्यू का दिखा असर

बता दें कि 2 दिन वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए आम दिनों की अपेक्षा बाजारों में शुक्रवार को ज्यादा भीड़ रही. लोग रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदते हुए नजर आए. शाम 5 बजते ही प्रशासन और पुलिस ने अजमेर के समस्त बाजार बंद करवा दिए. नई गाइडलाइन के अनुसार शाम 4 बजे ही समस्त सरकारी दफ्तर बंद हो गए. जहां प्रशासन और पुलिस की सख्ती को देखते हुए लोगों में जल्द से जल्द घर पहुंचने की आपाधापी मची रही.

पढ़ें: रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: ACB ने खंगाले वकील शशिकांत जोशी के खाते

इस दौरान समस्त थानों की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में दुकानें बंद करवाने और लोगों को घर भेजने की जद्दोजहद करते हुए नजर आई. वहीं, 6 बजे पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया. ईटीवी भारत ने अजमेर की हृदय स्थली कहे जाने वाले मदार गेट पर कर्फ्यू का जायजा लिया. जिसमें पुलिस तमाम उन क्षेत्रों में घूमती हुई नजर आई, जहां सर्वाधिक भीड़ लोगों की रहती है. जहां प्रशासन और पुलिस की सख्ती से 5 बजे से ही दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद होते नजर आए.

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान अनुमत गतिविधियों को ही मुक्त रखा गया है. जबकि अगले 2 दिन समस्त व्यापारी प्रतिष्ठान दुकाने बंद रहेंगी. इस दौरान आपात सेवाएं चालू रहेंगी. पेट्रोल पंप, दूध सब्जियां दवा की दुकान बंद से मुक्त रखी गई है. वीकेंड कर्फ्यू की पालना शक्ति से किए जाने के निर्देश कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दिए हैं. अगले 2 दिन इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्रों में वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाएंगे.

साथ ही वीकेंड कर्फ्यू के दौरान स्थानीय परिवहन के संसाधन सभी बंद रहेंगे. जबकि रोडवेज बसों और ट्रेनों का संचालन होगा. वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए लोगों ने अगले 2 दिन के खाने-पीने का इंतजाम शुक्रवार को ही कर लिया है. यह वीकेंड कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.