अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह आले के 808 उर्स को लेकर प्रशासन द्वारा पूर्ण तैयारियां कर ली गई है. इस बार प्रशासन इसको लेकर मोबाइल एप लांच करने जा रही है. जिसमें उर्स को लेकर सभी जानकारियां मौजूद रहेगी.
बता दें कि कोई भी व्यक्ति गरीब नवाज के उर्स को लेकर एप के माध्यम से अपनी जानकारियों को जुटा सकता है. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा द्वारा इस प्रस्ताव को रखा गया है. जिसमें व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए मोबाइल एप उर्स 2020 को लांच किया जाएगा. वहीं इससे प्रशासनिक अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा जाएगा. जिससे सभी एक दूसरे से अपनी समस्याओं का आदान-प्रदान व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कर सकें.
यह भी पढ़ें. अजमेर: गेट सहित दीवार ढहने से नीचे दबी एक बालिका की मौत, 2 बच्चे घायल
मोबाइल एप लांच करने का सबसे मुख्य कारण यह है कि सभी अधिकारियों का जुड़ाव उर्स में रहेगा. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी से बात की जा सकेगी और किसी तरह की कमी हुई तो उसकी जानकारी दी जा सकेगी. जिससे उसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.
खास मददगार होगी मोबाइल एप
अजमेर प्रशासन ने पहली बार मोबाइल एप को लांच करने का प्रयास किया है. जिसके माध्यम से लोग तमाम जानकारियों को जुटा सकेंगे. गरीब नवाज के 808वें उर्स में तमाम देश और दुनिया से लोग अजमेर शरीफ पहुंचेगे. वहीं किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या ना पहुंचे, इसका भी पूर्ण तरह से ध्यान रखा जा रहा है.
वहीं, कायड़ विश्राम स्थली में किसी तरह की समस्या ना हो, इसके लिए भी सभी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही शहर की साफ-सफाई के लिए शहर की मुख्य सड़कों के दोनों और ब्लीचिंग कराई जाएगी.