अजमेर. शहर में आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट के बाहर बदायूं गैंगरेप और हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ पर झंडा बैनर तख्तियां लेकर के कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया.
अजमेर जिला आप पार्टी संयोजक कीर्ति पाठक ने बताया कि जिस बर्बरता के साथ में 2012 में निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड हुआ था. उसी बर्बरता के साथ उत्तर प्रदेश के बदायूं में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ गैंगरेप और हत्याकांड हुआ है. 50 वर्षीय महिला की गैंगरेप के बाद में क्रूरता की गई है. जिसकी कड़ी भर्त्सना की जानी आवश्यक है. इसी संदर्भ में ये धरना प्रदर्शन किया गया है.
पढ़ें: Bird Flu : राजस्थान में एक दिन में 329 पक्षियों की मौत...कुल आंकड़ा आंकड़ा 2,166
आप पार्टी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को इस संबंध में सख्त से सख्त कदम तत्काल उठाने चाहिए की मांग करती हैं. पाठक ने कहा कि योगी के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. जहां लगातार गैंगरेप और मासूम बच्चियों से दुष्कर्म करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं राजस्थान की बात की जाए तो लगातार दुष्कर्म जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की आवाज को रोकने का प्रयास किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
आप की हुई पुलिस से नोकझोंक
बता दें कि इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नोक-झोंक पुलिसकर्मियों से हो गई. जिन्होंने उन्हें कलेक्टर कार्यालय के भीतर जाने से रोक दिया. वहीं पुलिस अधिकारी का कहना था कि आम आदमी के काफी कार्यकर्ता एक साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश कर गए तो वहीं आम आदमी पार्टी के संभाग प्रभारी ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए काफी संख्या में लोग अंदर चले जाते हैं. तब पुलिसकर्मी कुछ भी नहीं करते, लेकिन जो लोगों के लिए कार्य कर रही है. उस पार्टी के साथ पुलिसकर्मी भी झड़प करने से बाज नहीं आते हैं.