ETV Bharat / city

कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने ली समीक्षा बैठक - कृषि मंत्री मंत्री लालचंद कटारिया

अजमेर में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कोरोना प्रबंधन और जिले में विकास की योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान कटारिया ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए निशुल्क लगनी चाहिए. इसके लिए प्रदेश संगठन के आह्वान पर सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ajmer latest hindi news, rajasthan latest hindi news
कृषि मंत्री मंत्री लालचंद कटारिया ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:29 PM IST

अजमेर. जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने लंबे अरसे के बाद अजमेर आकर शुक्रवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिट कार्यालय में कोरोना प्रबंधन और जिले में विकास की योजनाओं की समीक्षा की. बातचीत में कटारिया ने कहा कि आज तक किसी प्रकार का टीकाकरण पूरे देश में निशुल्क होता आया है. कोरोना की वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए निशुल्क लगनी चाहिए. इसके लिए प्रदेश संगठन के आह्वान पर सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

कृषि मंत्री मंत्री लालचंद कटारिया ने ली समीक्षा बैठक

कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि वैज्ञानिकों और चिकित्सकों की ओर से लगातार यह चेतावनी दी जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी.

पढ़ें: गहलोत सरकार में क्या चल रहा है...डोटासरा-धारीवाल के बाद अब ये मंत्री हुए नाराज!

कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगी. नौजवान पीढ़ी का ध्यान रखते हुए राष्ट्रपति से मांग कर रहे हैं कि वैक्सीन जल्द और फ्री उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि बैठक में कोरोना प्रबंधन को लेकर काफी चर्चा हुई है. महामारी का दौर चल रहा है इसकी रफ्तार अब जाकर कुछ कम हुई है. इस दौरान कमी और खामिया रही. इस बारे में भी समीक्षा बैठक में चर्चा हुई है.

किसानों की आय बढ़ाने के सवाल पर बोले कटारिया...अभी वक्त राजनीति का नहीं

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार ने राज्यों को फंड उपलब्ध करवाए हैं. इस सवाल पर कटारिया ने कहा कि मेरी जानकारी में है कि राज्यों को 35 हजार करोड़ रुपए का बजट देने की घोषणा की थी. लेकिन यह समय राजनीति करने का नहीं है. अभी लोगों की जान बचाने का दौर है. पूरा देश और प्रदेश कोरोना वायरस से प्रभावित है. हम तो खुद ही भारत सरकार से कह रहे हैं कि कोरोना की वैक्सीन फ्री दी जाए.

विधायक कोष से खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की गुणवत्ता और खरीद पर उठे सवालों की करवाएंगे जांच...

कटारिया की समीक्षा बैठक में अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने जमकर नाराजगी व्यक्त की. भदेल ने विधायक कोष से खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद और गुणवत्ता पर सवाल उठाए. इसको लेकर कटारिया ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद और गुणवत्ता को लेकर विधायक की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कलेक्टर को कहा है. साथ ही खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विशेषज्ञ को भी दिखाएंगे.

पानी, बिजली, सड़क, सफाई और स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर भी हुई चर्चा..

कटारिया ने कहा कि समीक्षा बैठक में जिले में पेयजल, बिजली आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत और सफाई कार्यों के अलावा स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे कार्यों को लेकर भी समीक्षा की गई. बैठक में पता चला है कि कुछ इलाकों में बिजली काफी लंबे समय बाद आती है. बिजली जाने से पानी की सप्लाई भी बाधित होती है.

कोरोना से मौतों के आंकड़े छुपाने के बीजेपी के आरोपों पर बोले कटारिया..

प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि बीजेपी ने मांग की है तो राज्य सरकार ने भी आंकड़े एकत्रित करने के लिए कहा है. आगामी समय में आंकड़े बता दिए जाएंगे. कैबिनेट की बैठक में मंत्री शांति धारीवाल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बीच हुई तनातनी को लेकर किए गए सवाल पर कटारिया ने कहा कि मंत्रियों में आपसी भिड़ंत और मनमुटाव जैसा कुछ भी नहीं है. इसी विषय पर चर्चा हो रही थी. इसपर दोनों का अपना-अपना पक्ष था. कटारिया ने कहा कि तीसरी लहर की चेतावनी है. उसको लेकर भी समीक्षा बैठक में चर्चा की गई है.

अजमेर. जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने लंबे अरसे के बाद अजमेर आकर शुक्रवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिट कार्यालय में कोरोना प्रबंधन और जिले में विकास की योजनाओं की समीक्षा की. बातचीत में कटारिया ने कहा कि आज तक किसी प्रकार का टीकाकरण पूरे देश में निशुल्क होता आया है. कोरोना की वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए निशुल्क लगनी चाहिए. इसके लिए प्रदेश संगठन के आह्वान पर सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

कृषि मंत्री मंत्री लालचंद कटारिया ने ली समीक्षा बैठक

कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि वैज्ञानिकों और चिकित्सकों की ओर से लगातार यह चेतावनी दी जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी.

पढ़ें: गहलोत सरकार में क्या चल रहा है...डोटासरा-धारीवाल के बाद अब ये मंत्री हुए नाराज!

कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगी. नौजवान पीढ़ी का ध्यान रखते हुए राष्ट्रपति से मांग कर रहे हैं कि वैक्सीन जल्द और फ्री उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि बैठक में कोरोना प्रबंधन को लेकर काफी चर्चा हुई है. महामारी का दौर चल रहा है इसकी रफ्तार अब जाकर कुछ कम हुई है. इस दौरान कमी और खामिया रही. इस बारे में भी समीक्षा बैठक में चर्चा हुई है.

किसानों की आय बढ़ाने के सवाल पर बोले कटारिया...अभी वक्त राजनीति का नहीं

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार ने राज्यों को फंड उपलब्ध करवाए हैं. इस सवाल पर कटारिया ने कहा कि मेरी जानकारी में है कि राज्यों को 35 हजार करोड़ रुपए का बजट देने की घोषणा की थी. लेकिन यह समय राजनीति करने का नहीं है. अभी लोगों की जान बचाने का दौर है. पूरा देश और प्रदेश कोरोना वायरस से प्रभावित है. हम तो खुद ही भारत सरकार से कह रहे हैं कि कोरोना की वैक्सीन फ्री दी जाए.

विधायक कोष से खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की गुणवत्ता और खरीद पर उठे सवालों की करवाएंगे जांच...

कटारिया की समीक्षा बैठक में अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने जमकर नाराजगी व्यक्त की. भदेल ने विधायक कोष से खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद और गुणवत्ता पर सवाल उठाए. इसको लेकर कटारिया ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद और गुणवत्ता को लेकर विधायक की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कलेक्टर को कहा है. साथ ही खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विशेषज्ञ को भी दिखाएंगे.

पानी, बिजली, सड़क, सफाई और स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर भी हुई चर्चा..

कटारिया ने कहा कि समीक्षा बैठक में जिले में पेयजल, बिजली आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत और सफाई कार्यों के अलावा स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे कार्यों को लेकर भी समीक्षा की गई. बैठक में पता चला है कि कुछ इलाकों में बिजली काफी लंबे समय बाद आती है. बिजली जाने से पानी की सप्लाई भी बाधित होती है.

कोरोना से मौतों के आंकड़े छुपाने के बीजेपी के आरोपों पर बोले कटारिया..

प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि बीजेपी ने मांग की है तो राज्य सरकार ने भी आंकड़े एकत्रित करने के लिए कहा है. आगामी समय में आंकड़े बता दिए जाएंगे. कैबिनेट की बैठक में मंत्री शांति धारीवाल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बीच हुई तनातनी को लेकर किए गए सवाल पर कटारिया ने कहा कि मंत्रियों में आपसी भिड़ंत और मनमुटाव जैसा कुछ भी नहीं है. इसी विषय पर चर्चा हो रही थी. इसपर दोनों का अपना-अपना पक्ष था. कटारिया ने कहा कि तीसरी लहर की चेतावनी है. उसको लेकर भी समीक्षा बैठक में चर्चा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.