अजमेर. कृषि विभाग के उपनिदेशक वीके शर्मा का कहना है कि राजस्थान में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अफ्रीका और ईरान की ओर से टिड्डी दल जून महीने में एक बार फिर दस्तक देने वाला है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
वीके शर्मा ने कहा कि कृषि विभाग ने टिड्डी दल से निपटने के लिए व्यवस्था पूरी कर ली हैं. जिला और तहसील स्तर पर ट्रेनर तैयार करवाए जा रहे हैं, जो किसानों के बीच जाकर उन्हें टिड्डी दल से फसलों को बचाव करने का प्रशिक्षण देंगे. पूरी कोशिश होगी कि अधिक नुकसान ना हो सके. वहींं, उन्होंने कहा कि इससे पहले टिड्डी दल साल 1993 में राजस्थान और देश के अन्य राज्यों में आया था. इसके बाद साल 2020 में इस टिड्डी दल ने धावा बोला है.
पढ़ें: धर्मस्थल खोलने को लेकर देवस्थान विभाग कर रहा मंथन, 2 दिन बाद हो सकता है निर्णय
कृषि विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि टिड्डी दल से हुए नुकसान के लिए सरकार की ओर से गिरदावरी करवाई जा रही है और किसानों को उसका मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अजमेर में जायद की फसलें ना के बराबर हैं, लेकिन फल और सब्जियां अधिक मात्रा में होने का कारण इन्हें बचाने के लिए अलग-अलग टीमें तैयार कर दी गई है. दिन में किसी भी सूरत में टिड्डी दल यहां ना रुके, इसके लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं, रात के लिए भी टीम मुस्तैद की गई है.