अजमेर. अग्रवाल सम्मेलन की अजमेर इकाई की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना में लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में समाज के लोगों से 225 पीपीई किट एकत्रित करके विभिन्न संस्थानों को प्रदान किए जा रहे हैं. शुक्रवार को समाज के लोगों ने नगर निगम और संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को पीपीई किट भेंट किए.
अग्रवाल सम्मेलन के महामंत्री शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष गिरधारी मंगल के नेतृत्व में समाज लोगों से अपील करके कुल 225 किट एकत्रित किए. इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस को 40-40 किट दिए गए थे. वहीं, शुक्रवार को नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव और उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता को 40 किट सौंपे गए.
पढ़ें- अजमेर: संभागीय आयुक्त ने चारों जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से चर्चाकर दिए दिशा निर्देश
इसी तरह संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन को भी 40 किट प्रदान किए गए. अग्रवाल ने कहा कि निगम आयुक्त ने शहर में और मास्क बांटने के लिए भी समाज से अपील की. इसके तहत हजारों मास्क बांटे जाएंगे.