ETV Bharat / city

चिटफंड घोटाला: KBCL कंपनी में निवेशकों से परेशान एजेंटों ने SP से सुरक्षा और न्याय की लगाई गुहार

केबीसीएल (कलपतरु बिल्डिटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड) साल 2015 में निवेशकों के करोड़ों रुपए डकार कर फरार हो गई. अजमेर में हजारों लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी में निवेश की थी. निदेशकों को साढे 5 साल में रुपए दोगने करने का लालच दिया गया था. खास बात यह है कि जो लोगों को कंपनी में निवेश करवाने के लिए सैकड़ों लोगों को एजेंट के रूप में कंपनी ने रखा था. चिटफंड कंपनी घोटाला कर भाग जाने के बाद अब निवेशक एजेंटों के पीछे हाथ धोकर पड़ गए. एजेंटों ने अजमेर पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

घोटाला  चिटफंड कंपनी घोटाला  प्राइवेट कंपनी पैसे लेकर फरार  अजमेर न्यूज  Ajmer News  Chit fund scam  KBCL  Kalpataru Builditech Corporation Limited  scam  Chit fund company scam  Private company absconding with money
एसपी से सुरक्षा एवं न्याय की लगाई गुहार
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:10 PM IST

अजमेर. जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे यह लोग केबीएसएल कंपनी के वो एजेंट हैं, जिन्होंने अपने अथक मेहनत से लोगों की जेब से कंपनी में निवेश करवाया. अजमेर के सभी खंडों पर करीब 500 से ज्यादा एजेंट कंपनी के लिए काम करते थे. कंपनी के एजेंट रहे केडी सालोदिया ने बताया कि शुरुआत में कंपनी ने निवेशकों के कुछ पैसे लौट आए, लेकिन जब बड़ा अमाउंट निदेशकों को देने की बारी आई तो कंपनी के दफ्तर पर ताले लग गए और प्रतिनिधि गायब हो गए.

एसपी से सुरक्षा एवं न्याय की लगाई गुहार

हजारों निवेशकों का करोड़ों रुपया कंपनी में फस गया. सालोदिया ने बताया कि कंपनी ने निवेशकों के लिए जो टैरिफ बनाया था, उसके अनुसार निवेशकों को एफडी और आरडी पर साढे 5 साल में रकम दोगनी देने का लालच दिया गया था. कंपनी के एजेंट रहे भगवान सिंह ने बताया कि कंपनी की धोखाधड़ी के बाद निवेशक एजेंटों के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. एजेंटों को पैसा लौटाने के लिए निवेशक धमकियां दे रहे हैं. कई एजेंटों के खिलाफ निवेशकों ने थानों में मुकदमा भी दर्ज करवाया है. पुलिस एजेंटों को परेशान कर रही है, लेकिन फ्रॉड कर भागी कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा! 'चारण' के चरण थमे, 10 हजार कमाने वाले Auto ड्राइवर को 5 करोड़ टैक्स चुकाने का नोटिस

कंपनी के एजेंट रहे केसर सिंह ने बताया कि निवेशक एजेंटों के साथ मारपीट करते हैं, कई एजेंटों की मोटरसाइकिलें भी छीन ली हैं. वहीं निवेशकों की शिकायत पर कई एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की, जिस कारण उन्हें 2 महीने तक जेल में रहना पड़ा. उन्होंने बताया कि निवेशकों की तरह वह भी कंपनी की धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं.

कंपनी के एजेंट रहे केडी सालोदिया ने बताया कि अजमेर में करीब हजारों निवेशकों ने कंपनी में निवेश किए थे. लोगों का कंपनी पर 2 अरब रुपए बकाया है. उन्होंने बताया कि कंपनी का जाल अजमेर में ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में बिछा हुआ था. वहीं देश के कई राज्यों में भी केबीसीएल कंपनी का जाल बिछा हुआ था. निवेशकों के गुस्से कम्पनी की धोखाधड़ी से सभी एजेंटों का जीना दुर्भर हो गया है. एजेंटों ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई है.

अजमेर. जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे यह लोग केबीएसएल कंपनी के वो एजेंट हैं, जिन्होंने अपने अथक मेहनत से लोगों की जेब से कंपनी में निवेश करवाया. अजमेर के सभी खंडों पर करीब 500 से ज्यादा एजेंट कंपनी के लिए काम करते थे. कंपनी के एजेंट रहे केडी सालोदिया ने बताया कि शुरुआत में कंपनी ने निवेशकों के कुछ पैसे लौट आए, लेकिन जब बड़ा अमाउंट निदेशकों को देने की बारी आई तो कंपनी के दफ्तर पर ताले लग गए और प्रतिनिधि गायब हो गए.

एसपी से सुरक्षा एवं न्याय की लगाई गुहार

हजारों निवेशकों का करोड़ों रुपया कंपनी में फस गया. सालोदिया ने बताया कि कंपनी ने निवेशकों के लिए जो टैरिफ बनाया था, उसके अनुसार निवेशकों को एफडी और आरडी पर साढे 5 साल में रकम दोगनी देने का लालच दिया गया था. कंपनी के एजेंट रहे भगवान सिंह ने बताया कि कंपनी की धोखाधड़ी के बाद निवेशक एजेंटों के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. एजेंटों को पैसा लौटाने के लिए निवेशक धमकियां दे रहे हैं. कई एजेंटों के खिलाफ निवेशकों ने थानों में मुकदमा भी दर्ज करवाया है. पुलिस एजेंटों को परेशान कर रही है, लेकिन फ्रॉड कर भागी कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा! 'चारण' के चरण थमे, 10 हजार कमाने वाले Auto ड्राइवर को 5 करोड़ टैक्स चुकाने का नोटिस

कंपनी के एजेंट रहे केसर सिंह ने बताया कि निवेशक एजेंटों के साथ मारपीट करते हैं, कई एजेंटों की मोटरसाइकिलें भी छीन ली हैं. वहीं निवेशकों की शिकायत पर कई एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की, जिस कारण उन्हें 2 महीने तक जेल में रहना पड़ा. उन्होंने बताया कि निवेशकों की तरह वह भी कंपनी की धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं.

कंपनी के एजेंट रहे केडी सालोदिया ने बताया कि अजमेर में करीब हजारों निवेशकों ने कंपनी में निवेश किए थे. लोगों का कंपनी पर 2 अरब रुपए बकाया है. उन्होंने बताया कि कंपनी का जाल अजमेर में ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में बिछा हुआ था. वहीं देश के कई राज्यों में भी केबीसीएल कंपनी का जाल बिछा हुआ था. निवेशकों के गुस्से कम्पनी की धोखाधड़ी से सभी एजेंटों का जीना दुर्भर हो गया है. एजेंटों ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.