ETV Bharat / city

उर्स मेला 2021: निगम ने की दरगाह क्षेत्र में स्थित बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई - Ajmer Municipal Action

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 809वां उर्स मेला शुरू होने जा रहा है, इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. संबंधित विभागों को समयावधि में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अजमेर नगर निगम ने दरगाह क्षेत्र में पड़ने वाले बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

दरगाह क्षेत्र से हटाए अतिक्रमण, Khwaja Moinuddin Hasan Chishti
दरगाह क्षेत्र से हटाए अतिक्रमण
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:16 AM IST

अजमेर. विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 809वां उर्स मेला शुरू होने जा रहा है, इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. संबंधित विभागों को समयावधि में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अजमेर नगर निगम ने दरगाह क्षेत्र में पड़ने वाले बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

दरगाह क्षेत्र से हटाए अतिक्रमण

दरअसल, ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की अनौपचारिक शुरुआत झंडे की रस्म के साथ हो गई है. 12 या 13 फरवरी को चांद दिखने के साथ ही उर्स की शुरुआत होगी. उर्स के मौके पर देश और दुनिया से बड़ी संख्या में जायरीन आते हैं. ऐसे में जायरीनों की सहूलियत के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2021: होटल इंडस्ट्री व्यापारियों और लोगों की क्या हैं बजट से उम्मीदें?

इस दौरान अजमेर नगर निगम के दल ने दरगाह क्षेत्र के बाजारों में घूम कर दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण हटवाए, ताकि मार्ग सुगम रहे. अतिक्रमण हटाने आए दल में शामिल नगर निगम के राजस्व अधिकारी श्वेता चौधरी ने बताया कि दुकानदार एसोसिएशन से पूर्व में वार्ता की गई थी की दुकानदार अपने अस्थाई अतिक्रमण हटा लें, इसके तहत दल ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और जहां दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है उन्हें हिदायत दी गई है.

अजमेर. विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 809वां उर्स मेला शुरू होने जा रहा है, इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. संबंधित विभागों को समयावधि में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अजमेर नगर निगम ने दरगाह क्षेत्र में पड़ने वाले बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

दरगाह क्षेत्र से हटाए अतिक्रमण

दरअसल, ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की अनौपचारिक शुरुआत झंडे की रस्म के साथ हो गई है. 12 या 13 फरवरी को चांद दिखने के साथ ही उर्स की शुरुआत होगी. उर्स के मौके पर देश और दुनिया से बड़ी संख्या में जायरीन आते हैं. ऐसे में जायरीनों की सहूलियत के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2021: होटल इंडस्ट्री व्यापारियों और लोगों की क्या हैं बजट से उम्मीदें?

इस दौरान अजमेर नगर निगम के दल ने दरगाह क्षेत्र के बाजारों में घूम कर दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण हटवाए, ताकि मार्ग सुगम रहे. अतिक्रमण हटाने आए दल में शामिल नगर निगम के राजस्व अधिकारी श्वेता चौधरी ने बताया कि दुकानदार एसोसिएशन से पूर्व में वार्ता की गई थी की दुकानदार अपने अस्थाई अतिक्रमण हटा लें, इसके तहत दल ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और जहां दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है उन्हें हिदायत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.