अजमेर. बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता मुस्ताक खान ने सोमवार को दरगाह में जियारत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुस्ताक ने कहा कि वो पहले भी कई बार दरगाह आ चुके हैं. यहां के लोग उन्हें बेहद पसंद है और अजमेर से उनका खास लगाव रहा है. यहां जिस प्यार और लगाव के साथ जियारत करवाई जाती है वो उन्हें बेहद पसंद है. बता दें कि इससे पहले वो कई बार दरगाह जियारत के लिए आ चुके हैं, लेकिन इस बार उनके यहां आने का मकसद नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रचार प्रसार करना है.
गौरतलब है कि मुस्ताक बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्म जैसे वेलकम, वेलकम बैक आदि में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं. वहीं टेलीविजन की दुनिया में भी मुस्ताक ने अच्छा नाम कमाया है. मुस्ताक अजमेर के नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार करने के लिए अजमेर में पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वो ख्वाजा गरीब नवाज में बेहद आस्था रखते हैं और उन्हें अजमेर के लोग भी काफी पसंद है जिसके लिए उन्हें हमेशा ही अजमेर खास लगता है.
पढ़ें- अजमेरः गणतंत्र दिवस को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
नगर निकाय चुनाव में प्रचार प्रसार करेंगे मुस्ताक
इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की ओर से मुस्ताक को अजमेर भेजा गया है. जहां नगर निकाय चुनाव में वार्ड 80 में कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा जा रहा है. उसमें सभी प्रत्याशियों के लिए मुस्ताक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट डालने की अपील करेंगे. वहीं दरगाह पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर उन्होंने हाजिरी देते हुए यही दुआ की है कि सत्ता में कांग्रेस सरकार आए और नगर निकाय चुनाव 2021 में बोर्ड भी कांग्रेस पार्टी का ही बने.