अजमेर. आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा को सुसाइड की धमकी देकर शादी करने के लिए दबाव बनाने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Accused of making pressure for marriage on minor arrested) है. आरोपी भारतीय खान ब्यूरो में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत है.
आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि आरोपी अश्विनी कुमार यूपी के मेरठ जिले का रहने वाला है. वह आदर्श नगर में भारतीय खान ब्यूरो में टेक्नीशियन पद पर कार्य करता है. उसका फ्लैट अजमेर में बालूपुरा रोड पर है. आरोपी और पीड़िता के पिता एक ही कार्यालय में कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि फ्लैट के ठीक सामने पीड़िता का घर है. पीड़िता का आरोप है कि 2 वर्षों से आरोपी उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था. उसकी हरकतों से परेशान होकर माता-पिता ने उसे पढ़ने के लिए ननिहाल भेजा. तब भी आरोपी उससे बात कर शादी का दबाव बनाता रहा. सुगन सिंह ने बताया कि पीड़िता नाबालिग लड़की है. उसने अपने माता-पिता को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंची. अश्विनी कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया (Minor filed Molestation case against accused in Ajmer) है.
पढ़ें: सीकर : होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप, मामला दर्ज
ऐसे जीता था पीड़िता के माता-पिता का विश्वास: थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के फ्लैट भी आमने-सामने हैं. इस कारण आरोपी का पीड़िता के घर आना-जाना रहता था. आरोपी पीड़िता का करियर बनाने में मदद करने का झांसा लगातार उसके माता-पिता को देता रहता था. आरोपी पर विश्वास कर पीड़िता की मां ने उसे मुंह बोला भाई भी बना लिया था. जब पीड़िता के परिजनों को इस मामले का पता चला, तो लोकलाज के डर से उन्होंने थाने में रिपोर्ट नहीं दी. बल्कि आरोपी से समझाइश की. समझाइश के दौरान आरोपी ने घरवालों से माफी भी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने का आश्वासन भी दिया था. आरोपी ने स्वयं को बचाने के लिए फर्जी मोबाइल सिम खरीदी थी. ताकि कानूनी कार्रवाई की स्थिति में वह बच निकले. आरोपी नाबालिग लड़की को उसके मां-बाप को जान से मारने की धमकी देकर फोन पर बात किया करता था.
ऐसे बनाता था पीड़िता पर दबाव: अश्वनी नाबालिग बालिका से शादी करने का दबाव बनाने लगा. साथ ही शादी नहीं करने पर आत्महत्या कर पीड़िता के माता-पिता को फंसाने की धमकी भी दे रहा था. इसके अलावा सोशल मीडिया एप पर पीड़िता को वीडियो कॉलिंग करने के लिए मजबूर करता था. आरोपी ने पीड़िता के बालिग होने पर उसको विश्वास में लेने के लिए आर्य समाज में शादी करने को कहा था. आरोपी ने केंद्र सरकार के लड़की की शादी की उम्र 18 से 21 वर्ष करने की जानकारी वाले मैसेज भी पीड़िता को भेजा करता था. आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि वह शादी नहीं करेगी तो भारतीय खान ब्यूरो की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर लेगा.