ETV Bharat / city

नसीराबाद में गांधी प्रतिमा को खंडित करने के 24 घंटे बाद ही पुलिस हत्थे चढ़े 2 आरोपी - अजमेर में प्रतिमा खंडित मामला

अजमेर में 24 घंटे बाद ही पुलिस ने नसीराबाद के गांधी चौक के निकट स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

ajmer news, अजमेर में प्रतिमा खंडित मामला, गांधी प्रतिमा को खंडित
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 3:30 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 6:54 AM IST

अजमेर. जिले के नसीराबाद कस्बे के गांधी चौक के निकट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित करने के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है.

गांधी प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी गिरफ्तार

डिप्टी बृज मोहन असवाल ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि गांधी चौक पर हुई वारदात के बाद आसपास की इमारतों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर 2 युवक प्रतिमा को खंडित कर ऊपरी सिरे को साथ ले जाते नजर आए. इसके बाद आरोपियों की पहचान की गई.

पढ़ेंः सांपला में अन्नकूट महोत्सव के दौरान मेले का आयोजन, भगवान के विमान के नीचे से नहीं निकली गो माता, अकाल के संकेत

असवाल ने बताया कि गांधी चौक के निकट खाटा ओली मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय विजय चौधरी उर्फ रिंकू और मिशन कम्पाउंड निवासी 23 वर्षीय यश राबी ने शराब के नशे में गांधी जी की प्रतिमा का सिर पत्थर से तोड़ कर साथ ले गए थे. दोनों की पहचान होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज

असवाल ने बताया कि अनुसंधान में यदि इनके अन्य सहयोगी भी होंगे तो उनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी. साथ ही तफ्तीश में अन्य आपराधिक तथ्य सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण में अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएगी. फिलहाल नसीराबाद सदर पुलिस ने कस्बे के 12 क्वार्टर निवासी इन्द्राज की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505 ख और 3 पी डीपीपी एक्ट में मामला दर्ज किया है.

पढ़ेंः कांग्रेस एक अछूत पार्टी, समर्थन में खड़ा होकर हाथ मिलाना तो दूर की बात: अजय चौटाला

सोशल मीडिया से गुमराह होकर की प्रतिमा खंडित

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी विजय चौधरी उर्फ़ रिंकू ने वारदात कबूल करते हुए बताया की काफी समय से वह सोशल मीडिया और यूटयूब को फॉलो कर रहा था. जिसमें महात्मा गांधी के बारे में भ्रामक बातों को उसने पढ़ा और देखा. तब से उसे गांधी से नफरत हो गई और उसने शराब के नशे में प्रतिमा को पत्थर मारकर खंडित कर दिया और ऊपरी सिरे को अपने साथ ले कर चला गया. वहीं पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम भी पुलिस को दिया था.

अजमेर. जिले के नसीराबाद कस्बे के गांधी चौक के निकट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित करने के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है.

गांधी प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी गिरफ्तार

डिप्टी बृज मोहन असवाल ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि गांधी चौक पर हुई वारदात के बाद आसपास की इमारतों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर 2 युवक प्रतिमा को खंडित कर ऊपरी सिरे को साथ ले जाते नजर आए. इसके बाद आरोपियों की पहचान की गई.

पढ़ेंः सांपला में अन्नकूट महोत्सव के दौरान मेले का आयोजन, भगवान के विमान के नीचे से नहीं निकली गो माता, अकाल के संकेत

असवाल ने बताया कि गांधी चौक के निकट खाटा ओली मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय विजय चौधरी उर्फ रिंकू और मिशन कम्पाउंड निवासी 23 वर्षीय यश राबी ने शराब के नशे में गांधी जी की प्रतिमा का सिर पत्थर से तोड़ कर साथ ले गए थे. दोनों की पहचान होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज

असवाल ने बताया कि अनुसंधान में यदि इनके अन्य सहयोगी भी होंगे तो उनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी. साथ ही तफ्तीश में अन्य आपराधिक तथ्य सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण में अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएगी. फिलहाल नसीराबाद सदर पुलिस ने कस्बे के 12 क्वार्टर निवासी इन्द्राज की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505 ख और 3 पी डीपीपी एक्ट में मामला दर्ज किया है.

पढ़ेंः कांग्रेस एक अछूत पार्टी, समर्थन में खड़ा होकर हाथ मिलाना तो दूर की बात: अजय चौटाला

सोशल मीडिया से गुमराह होकर की प्रतिमा खंडित

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी विजय चौधरी उर्फ़ रिंकू ने वारदात कबूल करते हुए बताया की काफी समय से वह सोशल मीडिया और यूटयूब को फॉलो कर रहा था. जिसमें महात्मा गांधी के बारे में भ्रामक बातों को उसने पढ़ा और देखा. तब से उसे गांधी से नफरत हो गई और उसने शराब के नशे में प्रतिमा को पत्थर मारकर खंडित कर दिया और ऊपरी सिरे को अपने साथ ले कर चला गया. वहीं पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम भी पुलिस को दिया था.

Intro:नसीराबाद में महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित करने के 24 घण्टे बाद पुलिस के हत्थे चढ़े 2 आरोपी 

अजमेर जिले के नसीराबाद कस्बे के गाँधी चोक के निकट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा को खंडित करने के  24 घंटे बाद ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। 

वारदात का सिटी थाना में डिप्टी बृज मोहन असवाल ने खुलासा करते हुए बताया गाँधी चौक पर हुई वारदात के बाद आसपास की इमारतों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर 2 युवक प्रतिमा को खंडित कर ऊपरी सिरे को साथ ले जाते नजर आये। इसके बाद आरोपियों की पहचान की गई। असवाल ने बताया कि गाँधी चोक के निकट खाटा ओली मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय विजय चौधरी उर्फ़ रिंकू एवं मिशन कम्पाउंड निवासी 23 वर्षीय यश राबी ने शराब के नशे में महात्मा गाँधी की प्रतिमा का सिर पत्थर से तोड़ साथ ले गये थे। दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बता दे कि वारदात से कस्बे में जबरदस्त रोष व्याप्त था। वही पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम भी पुलिस को दिया था। 

इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज 

असवाल ने बताया कि अनुसंधान में यदि इनके अन्य सहयोगी भी होंगे तो उनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जायेगी। साथ तफ्तीश में अन्य आपराधिक तथ्य सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण में अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएगी। फिलाल नसीराबाद सदर पुलिस ने कस्बे के 12 क्वार्टर निवासी इन्द्राज की शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 505 ख व 3 पी डी पी पी एक्ट में मामला दर्ज किया है। 

सोशल मीडिया से गुमराह होकर की प्रतिमा खंडित 

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी युवक विजय चौधरी उर्फ़ रिंकू ने वारदात कबूल करते हुए बताया की काफी समय से वह सोशल मीडिया एवं यू टियूब को फॉलो कर रहा था जिसमे  महात्मा गाँधी के बारे में  भ्रामक बातों को उसने पढ़ा और देखा। तब से उसे महात्मा गांधी से नफरत हो गई और उसने शराब के नशे में प्रतिमा को पत्थर मारकर खंडित कर दिया और ऊपरी सिरे को अपने साथ ले गया। 


Body:प्रियांक शर्मा
अजमेरConclusion:
Last Updated : Oct 30, 2019, 6:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.