अजमेर. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंचशील स्थित प्राइवेट क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में धरना देकर अपनी नाराजगी जताई. पार्टी कार्यकर्ता दिवाली के दिन कोरोना संक्रमित 80 वर्षीय मरीज को अस्पताल से बिना इलाज के भेज देने से नाराज थे. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रबंधन से उचित कारण बताने की मांग की और कारण नहीं बताने पर कार्यकर्ता सुबह से ही अस्पताल की लॉबी में धरना देकर बैठे गए.
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को अस्पताल से लौटाया
AAP की अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने बताया कि दिवाली की रात को वैशाली नगर के आनंद नगर निवासी मोतीलाल चौहान को उनके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. देर रात बुजुर्ग को अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं होने का हवाला देकर रवाना कर दिया गया.
पढे़ं: कोरोना काल में नौकरी गंवाने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी आर्थिक भत्ता...जानें पूरी जानकारी
इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया. पाठक ने आरोप लगाया है कि निजी अस्पताल कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में आनाकानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 6 वेंटिलेटर हैं. जिस रात बुजुर्ग को क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में लाया गया था तब सभी वेंटिलेटर मरीजों को लगाए गए थे, ऐसा अस्पताल प्रबंधन कह रहा है.
वहीं आम आदमी पार्टी ने अस्पताल प्रबंधन से उस रात वेंटिलेटर पर मौजूद रहे मरीजों की लिस्ट मांगी है. लेकिन अस्पताल प्रशासन मरीजों की लिस्ट देने में आनाकानी कर रहा है. इस कारण आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अस्पताल में धरना दे रहे हैं. गुरुवार सुबह 11 बजे से आप कार्यकर्ता अस्पताल की लॉबी में धरने पर बैठ गए, क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं से समझाइश की लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.