अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स शुरू होने वाला है. इसके संबंध में बुधवार को दरगाह नाजिम, अजमेर कलेक्टर, अजमेर एसपी के साथ दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कोरोना गाइडलाइंस और उर्स के इंतजामों को लेकर चर्चा की गई.
दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार की ओर से उर्स स्थगित करने जैसी कोई बात नहीं कही गई है, लेकिन उर्स में आने वाले जायरीन के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा. दरगाह कमेटी हर साल जिस तरह से उर्स के इंतजाम करती है, इस साल भी उसी तरह से इंतजाम किए जाएंगे, लेकिन इस बार सभी जायरीनो को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना टेस्टिंग जैसी सावधानियों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा.
दरगाह कमेटी करेगी उर्स में सभी व्यवस्था
दरगाह कमेटी सदर अमीन खान पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि सालाना उर्स को लेकर इस बार दरगाह कमेटी की ओर से सभी व्यवस्थाओं को किया जाएगा, जितने भी जायरीन बाहर से सालाना उर्स में शामिल होंगे, उनको कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. अब ऐसे में प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की सालाना उर्स को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी, लेकिन दरगाह कमेटी की ओर से ही सभी व्यवस्थाओं को इस बार पूर्ण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सालाना उर्स में जिस तरह की रस्में अदा की जाती है, वह सभी रस्मों को इस बार भी अदा किया जाएगा.