अजमेर. ख्वाजा साहब के 809वें सालाना उर्स में अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ रहा है. उर्स के जुम्मे पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने दरगाह सहित अन्य स्थानों पर अदब और ऐहतराम के साथ नमाज अदा की.
उर्स के आगाज के बाद से ही बड़ी संख्या में अकीदतमंद अजमेर पहुंचने लगे. दरगाह, विश्राम स्थली सहित आसपास के इलाके अकीदतमंदों की भीड़ से भरे नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को उर्स का जुम्मा होने के कारण जायरीन ने दरगाह स्थित शाहजहांनी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों स्टेशन रोड, दरगाह बाजार में भी अकीदतमंदों ने अदब और ऐहतराम के साथ नमाज अदा की. नमाज के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष बंदोबस्त किए गए. वहीं यातायात पुलिस की ओर से भी यातायात के विशेष प्रबंध किए गए.
जुमे की नमाज अदा करने के बाद काफी संख्या में जायरीन अपने घरों की ओर लौटना शुरू हो गए हैं. नमाज अदा करने के लिए नमाजी लगभग 2 घंटे पहले ही बैठ गए, जहां उन्होंने सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की छठी मुबारक और कुल की रस्म के साथ नमाज को अदा किया. बता दें कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की अनौपचारिक रूप से संपन्न हो चुका है.
पढ़ें- जयपुर: 7 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, विस्थापितों ने बताई अपनी समस्या
धीरे-धीरे अब जायरीनों का लौटना हुआ अब फिर शुरू
वहीं शुक्रवार को कुल की रस्म है. जुम्मे की नमाज में शरीक होने के बाद अब धीरे-धीरे जायरीनों का रवाना होना शुरू हो चुका है. जहां गुरुवार देर रात से ही ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के दौरान भीड़ एकदम बढ़ चुकी थी, तो वहीं अब नमाज के बाद सभी जायरीन अपने घर की और लौटना शुरू कर चुके हैं.