अजमेर. संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के जरिए प्रदेशभर की जनता को साढ़े 9 सौ करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले आरोपी को अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
सिविल लाइन थाना अधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधक विक्रम सिंह को जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया. आरोपी विक्रम सिंह ने सोसाइटी के जरिए मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए का गबन किया था. थाने में एक परिवादी ने प्रबंधक विक्रम सिंह के खिलाफ 7 लाख 50 हजार रुपए हड़पने की रिपोर्ट दी.
जिस पर आरोपी विक्रम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से गहनता से पूछताछ चल रही है. आरोपी ने अजमेर में और किन-किन लोगों को शिकार बनाया था इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.