अजमेर. जिला मुख्यालय में गुरुवार को 92 वर्षीय वृद्धा पहुंची और उसने खुद के लिए मौत मांगी. वृद्धा ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी दिया. महिला वृद्धा आश्रम में रखवाने की जिला कलेक्टर से मांग कर रही है.
बता दें, भक्ति धाम यूआईटी कॉलोनी निवासी बलराम शर्मा की 92 वर्षीय पत्नी प्रेमवती देवी व्हील चेयर पर अपने पड़ोसी के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंची. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पति और बेटे की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, दो बेटे और एक बेटी अभी हैं, लेकिन वे उससे कोई रिश्ता नहीं रखते हैं.
पढ़ें- सिरोही: 45 घंटे बाद निकाला गया कुएं में दबे मजदूर के शव को बाहर
वृद्धा ने बताया कि बच्चों को छोड़ने के बाद उसने दो युवकों को अपना धर्म का बेटा बनाया, जिससे की वह उसकी सेवा कर सके. लेकिन वह भी उसके रुपए और जेवरात हड़प कर चल दिए. वृद्धा पिछले 8 महीने से फाईसागर रोड स्थित वृद्धा साहिल आश्रम में रह रही थी, लेकिन जब से उसे लकवे की शिकायत हुई है तो वृद्धाश्रम वालों ने भी उसे निकाल दिया है.
वृद्धा प्रेमवती देवी के पड़ोसी खेमचंद ने कहा कि फिलहाल वह उसकी सेवा कर रहा है, लेकिन वह भी अपनी गलती के चलते और करने में असमर्थ है. ऐसे में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसी वृद्धा आश्रम में रख पाने के लिए गुहार लगाई जा रही है.
वहीं, वृद्धा ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई कि उन्हें या तो किसी वृद्धा आश्रम में भेज दें या फिर उन्हें मौत की मंजूरी दे दे. क्योंकि वह जिंदगी से अब परेशान हो चुकी है.