अजमेर. राजस्थान पुलिस के अधिकरियों के लिए गुरुवार का दिन खुशियों वाला रहा. दरअसल, विभाग के 145 आरपीएस अधिकरियों को लोकसेवा आयोग में हुई डीपीसी में पदोन्नति का तोहफा मिला. इसके साथ ही अभियोजन विभाग के 72 कार्मिकों की भी पदोन्नति हुई.पुलिस की इस डीपीसी में डीजीपी भूपेंद्र यादव सहित एडीजीपी अनिल पालीवाल भी मोजूद रहे. वहीं, आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर शिव सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पदोन्नति की बैठक आयोजित की गई.
बता दें कि पुलिस और अभियोजन विभाग की डीसीपी विभाग के लगभग 217 कार्मिक और अधिकरियों के लिए गुरुवार का दिन पदोन्नति का तोहफा बना. इस पदोन्नति बैठक में 145 राजस्थान पुलिस के अधिकरियों और 72 अभियोजन विभाग के कार्मिकों को पदोन्नति दी गई.
पढ़ें- अजमेर: किसानों के लिए 'संजीवनी' बनी ऑर्गेनिक फार्मिंग, फार्म में बने उत्पादों से बढ़ा मुनाफा
इस मौके पर मौजूद डीजीपी भूपेंद्र यादव ने प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए पदोन्नत हुए अधिकारियों को बधाई दी. वहीं, पदोन्नति का तोहफा देने वाले आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर शिव सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी पदोन्नति नियमों के मुताबिक दी गई है.
अजमेर: राजस्थान के किसान भी बनेंगे एंटरप्रेन्योर सीखेंगे उत्पादन प्रसंस्करण के फायदे
अजमेर में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से वार्ता की. इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने किसानों से राजस्थान एग्रो प्रोसेसिंग स्कीम 2019 के संबंध में चर्चा की. गहलोत ने किसानों से कहा कि किसान अपने खेत में होने वाले उत्पाद की अच्छी कीमत पाने के लिए उसकी प्रोसेसिंग यूनिट अपने खेत में ही लगाएं और खेती के साथ-साथ व्यापार का भी फायदा उठाएं.