ETV Bharat / city

6.5 फीट के कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप, नजारा देख लोगों के उड़े होश - अजमेर में स्पेक्टिकल कोबरा सांप का रेस्क्यू

अजमेर की एक कॉलोनी में साढ़े छह फीट का कोबरा सांप मिलने से दहशत फैल गई. हालांकि कोबरा का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.

ajmer news, rajasthan news
6.5 फीट के कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 8:43 PM IST

अजमेर. जिले की राधा विहार कॉलोनी की एक दीवार में छुपे 6.5 फीट के स्पेक्टिकल कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है. सांप गार्डन की दीवार के एक सुराख में घुसा हुआ था. सांप की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में हडकंप मचा हुआ था. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के विजय यादव ने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा. जब कोबरा का रेस्क्यू किया जा रहा था उसी दौरान सांप ने अपना भोजन उगलना शुरू कर दिया.

6.5 फीट के कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप

दरअसल, कोबरा ने 2 फीट के कॉमन सैंड बोआ सांप का शिकार किया था. शिकार के बाद कोबरा दीवार की दरार में सुस्ता रहा था. रेस्क्यू करने वाले विजय यादव ने बताया कि वह एक विषैला कोबरा सांप था. जिसे रेस्क्यू कर पकड़ा गया तो उसने कुछ खाया हुआ था, जो उसने उगलना शुरू कर दिया. कोबरा के मुंह से 2 फीट का कॉमन सैंड बोआ विषहीन सांप निकला जो कोबरा ने पहले ही निगल लिया था.

पढ़ें: बाड़मेर : मनरेगा में हाजिरी के नाम पर 25 सौ रुपए की घूस लेते LDC गिरफ्तार, ACB कर रही पूछताछ

उन्होंने बताया कि सांप बहुत संवेदनशील प्राणी होते हैं. ऐसे में जब कभी इन्हें इंसानों की ओर से छू लिया जाता है तो वे निगला हुआ भोजन तुरंत ही उगल देते हैं. ऐसा ही इस कोबरा सांप ने भी किया. सर्परक्षक ने कोबरा को पुनः सुरक्षित आवास में छोड़ दिया. यादव ने बताया कि पहाड़ी और जंगल क्षेत्र के करीब बसी बस्तियों में गर्मी के दिनों में सांप भोजन की तलाश में घुस आते हैं.

विजय यादव ने बताया कि लोगों को सांप से डर लगता है. इसलिए वह सांपों को मार देते हैं. जबकि पर्यावरण को संतुलन करने के लिए सांपों की प्रजातियां का होना बहुत ही आवश्यक है. सांपों की वजह से ही प्लेग जैसी बीमारियों से इंसान सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि लोगों को सांपोम के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही सूचना मिलने पर सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित वन में छोड़ा जा रहा है. ताकि वन में उन्हें भोजन मिल सके और लोग भी भय मुक्त हो सके.

अजमेर. जिले की राधा विहार कॉलोनी की एक दीवार में छुपे 6.5 फीट के स्पेक्टिकल कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है. सांप गार्डन की दीवार के एक सुराख में घुसा हुआ था. सांप की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में हडकंप मचा हुआ था. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के विजय यादव ने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा. जब कोबरा का रेस्क्यू किया जा रहा था उसी दौरान सांप ने अपना भोजन उगलना शुरू कर दिया.

6.5 फीट के कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप

दरअसल, कोबरा ने 2 फीट के कॉमन सैंड बोआ सांप का शिकार किया था. शिकार के बाद कोबरा दीवार की दरार में सुस्ता रहा था. रेस्क्यू करने वाले विजय यादव ने बताया कि वह एक विषैला कोबरा सांप था. जिसे रेस्क्यू कर पकड़ा गया तो उसने कुछ खाया हुआ था, जो उसने उगलना शुरू कर दिया. कोबरा के मुंह से 2 फीट का कॉमन सैंड बोआ विषहीन सांप निकला जो कोबरा ने पहले ही निगल लिया था.

पढ़ें: बाड़मेर : मनरेगा में हाजिरी के नाम पर 25 सौ रुपए की घूस लेते LDC गिरफ्तार, ACB कर रही पूछताछ

उन्होंने बताया कि सांप बहुत संवेदनशील प्राणी होते हैं. ऐसे में जब कभी इन्हें इंसानों की ओर से छू लिया जाता है तो वे निगला हुआ भोजन तुरंत ही उगल देते हैं. ऐसा ही इस कोबरा सांप ने भी किया. सर्परक्षक ने कोबरा को पुनः सुरक्षित आवास में छोड़ दिया. यादव ने बताया कि पहाड़ी और जंगल क्षेत्र के करीब बसी बस्तियों में गर्मी के दिनों में सांप भोजन की तलाश में घुस आते हैं.

विजय यादव ने बताया कि लोगों को सांप से डर लगता है. इसलिए वह सांपों को मार देते हैं. जबकि पर्यावरण को संतुलन करने के लिए सांपों की प्रजातियां का होना बहुत ही आवश्यक है. सांपों की वजह से ही प्लेग जैसी बीमारियों से इंसान सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि लोगों को सांपोम के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही सूचना मिलने पर सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित वन में छोड़ा जा रहा है. ताकि वन में उन्हें भोजन मिल सके और लोग भी भय मुक्त हो सके.

Last Updated : Jun 8, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.