अजमेर. जिले की दरगाह थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर रुपए हड़पने वाले गिरोह के 5 सदस्यों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.
दरगाह थानाधिकारी रमेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी मंडी निवासी नीरज शर्मा ने रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि उसके साले के शादी के लिए उसने मदार गेट निवासी निर्मल जैन से संपर्क किया तो उसने एक युवती और उसके कथित परिजन से गेस्ट हाउस में मिलवाया. इसके बाद जब उसने युवती के परिजन से बातचीत की तो 2.50 लाख रुपए में शादी कराने की बात कही.
पढ़ें- पाकिस्तानी जासूस को धनराशि उपलब्ध कराने वाला मीरा खान गिरफ्तार
थानाधिकारी ने बताया कि निर्मल ने 1.20 लाख रुपए युवती के परिजन को देने को कहा. जिसके बाद वे रुपए देकर वापस अपने घर लौट आए. बाद में जब दूसरे दिन गेस्ट हाउस पहुंचे तो यूपी के परिजन गायब मिले और निर्मल जैन भी लापता था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उत्तर प्रदेश के गिरोह के 5 सदस्य और निजी दलाल निर्मल जैन को दबोच लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि गिरोह अविवाहित लोगों को अपने जाल में फांस कर शादी करवाते हैं और इसके बाद दुल्हन को उसके ससुराल भेजा जाता है. जहां से सारा सामान बटोरकर दुल्हन अपने कथित परिजन के साथ फरार हो जाती है. इससे पहले भी कई मामले गिरोह के सदस्यों पर दर्ज है. पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन सहित पांचों आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं और निर्मल जैन मदार गेट निवासी है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं.