अजमेर. रामगंज थाना इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ हजारों रुपए के ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
रामगंज थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अजयनगर निवासी जयकुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. फोन पर उसने कहा कि खाते में रुपए ट्रांसफर करने हैं, जिसके लिए ओटीपी नंबर बताना. उन्होंने बताया कि जयकुमार ने लालच में आकर उसके फोन पर आने वाले ओटीपी नंबर और बैंक खाते नंबर को अज्ञात व्यक्ति के साथ शेयर कर दिया. जिसके बाद उसके खाते से लगभग 48 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई.
पढ़ें- करौली में ऑनलाइन ठगी का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी का कहना है कि रोजाना अखबारों के माध्यम से जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को बताया जा रहा है वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन पर अपना पर्सनल जानकारियां शेयर ना करें. थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान के तहत बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात से बैंक खाता नंबर और ओटीपी नंबर शेयर ना करें, जिसके बावजूद लोग नहीं समझ पा रहे हैं.