अजमेर. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. अजमेर के रेलवे बिसिट में आयोजित शिविर में रेल कर्मियों और उनके परिजन ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया. शिविर में कुल 405 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंदों के काम आ सकेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष एसआई जैकब ने बताया कि रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि दयाराम नवीन कुमार परशुरामका रहे, तो अन्य अतिथियों में मुख्य कारखाना प्रबन्धक आरके मूंदड़ा और संघ के महामंत्री विनोद मेहता रहे. इस दौरान अतिथियों ने शिविर का उद्घाटन किया और रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की.
जैकब ने बताया कि सुबह से ही रेल कर्मी और उनके परिजन लगातार शिविर में रक्तदान करते रहे, उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. शिविर में कुल 405 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जो मित्तल, रेलवे, जनाना और जेएलएन अस्पताल में दिया जाएगा.
पढ़ें- बजट सत्र के आठवें दिन अविस्मरणीय लम्हों की साक्षी बनी राज्य सभा, कार्यवाही कल तक स्थगित
उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य वर्ष भर किसी भी रेलकर्मी और उसके परिजन को रक्त की आवश्यकता होने पर संगठन की ओर से आसानी से उपलब्ध करवाना है. पिछले 15 सालों से यह शिविर लगाया जा रहा है. जैकब ने यह भी कहा कि इस बार आबू रोड में 195 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ.