अजमेर. शहर कोतवाली थाना पुलिस ने विदेशी करेंसी दिखाकर ठगी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से फिलहाल पूछताछ चल रही है. कोतवाली थानाधिकारी शमशेर खान ने बताया कि नसीराबाद निवासी रईस के साथ 3 नवंबर को विदेशी करेंसी दिखाकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की गई थी.
इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी दोस्ती गांठ कर विदेशी करेंसी ओने पौने दाम में देने का लालच देकर ठगी की वारदात अंजाम देते थे. आरोपियों से फिलहाल कोई बरामदगी नहीं हो पाई है. आरोपियों ने और कहां वारदात की है. इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः डूंगरपुर: बहुचर्चित प्रकाश हत्याकांड का फरार आरोपी बांसवाड़ा से गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में पश्चिम बंगाल निवासी अख्तर शेख, कोलकात्ता निवासी रहीम शेख और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी जहांगीर है. आरोपियों को दबोचने वाली टीम में एएसआई शिव लाल, हेड कांस्टेबल प्रभात कुमार, रामजस, कांस्टेबल मुकेश कुमार, सुभाष चन्द्र, मोतीराम शामिल रहे.