अजमेर. शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के पालरा सेंदरिया बॉर्डर पर स्थित खेत में लगे सोलर प्लांट को अज्ञात बदमाश देर रात को उतारकर फरार हो गए. इस संबंध में पीड़ित रूपेंद्र पाल शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित रूपेंद्र के अनुसार ढाई से तीन लाख का खर्चा कर उन्होंने खेत में सिंचाई के लिए सोलर प्लांट लगाया था. जिसको अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन बदमाशों ने देर रात को सोलर प्लांट को चोरी कर लिया.
पढ़ें: अलवर में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के नहीं होने से उनकी सारी फसल भी खराब होगी. क्योंकि बिजली कनेक्शन नहीं है, जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
3 लाख की चोरी का मामला हुआ दर्ज
आदर्श नगर थाना प्रभारी हेमराज मुंड ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 24 सोलर प्लांट के पैनल चोरी होने का मुकदमा दर्ज हुआ है.
हालांकि आसपास किसी भी तरह का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है, नहीं तो चोरी की वारदात को पकड़ने में आसानी होती है. उन्होंने कहा कि उसके बावजूद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.