ETV Bharat / city

अजमेर में बकरा मंडी से 21 बकरे चोरी, मामला दर्ज - अजमेर में चोरी

प्रदेश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसके बावजूद भी चोर अपने हाथ का कमाल दिखाने से नहीं चूक रहे. इस बार चोरों ने अजमेर के बकरा मंडी स्थित बाड़े से 21 बकरे चुरा लिए. रामगंज थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

21 goats stolen  goat market in Ajmer  Ajmer news  crime news  chori  अजमेर न्यूज  बकरा चोरी  बकरा मंडी अजमेर  अजमेर में चोरी  कोरोना के बीच चोरी
21 बकरे चोरी
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:21 PM IST

अजमेर. कोरोना कहर के बीच चोरों की कहर भी जारी है. चोर अपने हाथ का कमाल दिखाने से नहीं चूक रहे. इस बार चोरों ने अजमेर के बकरा मंडी स्थित बाड़े से 21 बकरे चुरा लिए. फिलहाल, रामगंज थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हेड कांस्टेबल, किशन सिंह का बयान...

रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया, इरफान कुरैशी ने उन्हें रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि बकरा मंडी में स्थित बाड़े में 60 बकरे बंधे हुए थे. इनमें से अज्ञात चोर 21 बकरे चुराकर ले गए. इरफान कुरैशी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिना ATM तोड़े चोरों ने निकाल लिए 90 हजार, चोरी का नायाब तरीका जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात

रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया, लगातार जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के चलते 'जन अनुशासन पखवाड़ा' लगाया गया है. उसके बावजूद भी चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. कई इस बार चोरों ने बकरा मंडी से लगभग 21 बकरों को चोरी किया है, जिनकी कीमत लाखों में है. वहीं पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

अजमेर. कोरोना कहर के बीच चोरों की कहर भी जारी है. चोर अपने हाथ का कमाल दिखाने से नहीं चूक रहे. इस बार चोरों ने अजमेर के बकरा मंडी स्थित बाड़े से 21 बकरे चुरा लिए. फिलहाल, रामगंज थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हेड कांस्टेबल, किशन सिंह का बयान...

रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया, इरफान कुरैशी ने उन्हें रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि बकरा मंडी में स्थित बाड़े में 60 बकरे बंधे हुए थे. इनमें से अज्ञात चोर 21 बकरे चुराकर ले गए. इरफान कुरैशी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिना ATM तोड़े चोरों ने निकाल लिए 90 हजार, चोरी का नायाब तरीका जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात

रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया, लगातार जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के चलते 'जन अनुशासन पखवाड़ा' लगाया गया है. उसके बावजूद भी चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. कई इस बार चोरों ने बकरा मंडी से लगभग 21 बकरों को चोरी किया है, जिनकी कीमत लाखों में है. वहीं पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.