अजमेर. राजस्व मंडल ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार की सूची जारी की है. इनमें 15 तहसीलदार और 16 नायब तहसीलदार के तबादले किए गए है. तबादला सूची राजस्व मंडल की वेबसाइट पर अपलोड की गई है.
![Tehsildar transfers in Ajmer, Ajmer revenue board](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-ajm-priyank-rajasvmandal-photo-01-7201708_30052021110034_3005f_1622352634_719.jpg)
संयुक्त राजस्व सचिव (ग्रुप -1) विभाग के निर्देशों के क्रम में तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को स्थानांतरण/पदस्थापन उनके नाम के आगे सम्मुख स्थान पर तुरंत पर किए गए है. राजस्व मंडल निबंधक ने 29 मई देर शाम को यह आदेश जारी किए हैं.
पढ़ें- COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के वर्ष 2020-21 के वित्तीय परिणाम जारी
बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक आंकड़े जारी कर दिए हैं. बैंक अध्यक्ष आरसी गग्गड ने बैंक की ओर से एक साल में अर्जित की गई व्यवस्था की उपलब्धियों की जानकारी भी दी. उन्होंने कोरोना की विषम परिस्थितियों में बैंक की ओर से ग्राहक सेवा और व्यवसाय विस्तार के लिए किए जा रहे नवाचारों के बारे में बताया.