अजमेर. जिले में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता पूर्व शहर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह रलावता की ओर से ग्रहण कराई गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर कदम पर जनता के साथ है और उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में अपना बोर्ड बनाएगी और काफी वार्डों में जीत हासिल करेगी. वार्ड 72 के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह के दौरे के समय यह सदस्यता ग्रहण करवाई गई.
कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि वार्ड 72 से प्रत्याशी को भरपूर समर्थन मिल रहा है, जहां लगातार वे लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. महेंद्र सिंह रलावता के वार्ड में पहुंचने पर लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया. रलावता ने कहा कि चुनाव प्रचार का आगाज हो चुका है और लगातार क्षेत्र में जाकर लोगों से मुलाकात की जा रही है और उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है. गली-गली और घर-घर घूमते हुए महेंद्र सिंह रलावता ने गजेंद्र सिंह के पक्ष में वोट मांगी.
जमीन पर बैठे प्रत्याशी, सुनी लोगों की बात
महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से लोग परेशान हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि काफी समर्थन वार्ड 72 के प्रत्याशी को जनता की ओर से दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षित व नगर निगम से जुड़े अधिकारी के रूप में प्रत्याशी को उतारकर लोगों को फायदे मिलेंगे.