अजमेर. सीबीएसई की सैद्धांतिक और प्रायोगिक पूरक परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं (CBSE Compartment Exam 2022). 12वीं की परीक्षा एक ही दिन में पूरी हो जाएगी. वहीं प्रायोगिक परीक्षाएं 30 अगस्त तक होगी. सुबह 10:30 बजे से एग्जाम शेड्यूल किया गया है. सीबीएसई अजमेर रीजन की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. अजमेर रीजन के तहत गुजरात और राजस्थान के स्कूलों में पूरक परीक्षाएं आयोजित होंगी.
सीबीएसई के मुताबिक 10वीं और 12वीं के कुल 5687 विद्यार्थी पूरक परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें दसवीं में 2,310 और 12वीं में 3,377 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. प्राइवेट अभ्यर्थियों की बात करें तो 55 कक्षा बारहवीं और 4 विद्यार्थी कक्षा 10 के हैं. शेष नियमित विद्यार्थी के रूप में अपियर होंगे. पूरक परीक्षा के लिए अजमेर रीजन में 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि शहर में एक ही परीक्षा केंद्र हैं.
परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. जबकि प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा. परीक्षा का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी जिन का परीक्षा परिणाम 'कंपार्टमेंट' घोषित किया गया है. साथ ही वे विद्यार्थी जिनका परीक्षा परिणाम 'पास' घोषित किया गया है और रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वे किसी एक विषय में अपनी परफारमेंस इंप्रूवमेंट करना चाहते हैं. जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, वे विद्यार्थी इन कंपार्टमेंट परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं.
पढे़ं-कम मार्क्स से डिस्टर्ब नहीं होना है.. सीखें इनसे जो हारकर 'बाजीगर' बने हैं
30 तक होगी प्रायोगिक परीक्षा: वहीं, प्रायोगिक परीक्षा भी आज से शुरू होगी. परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर होगी जहां पर थ्योरी के पेपर होंगे. सीबीएसई ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर लगाएं हैं. बता दें कि कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिनके केवल प्रायोगिक परीक्षा में Compartment आई है. इनमें कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों ही में पूरक आई है.