अजमेर. कोरोना वायरस संक्रमण में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मास्क की अनिवार्यता करने पर जवाहर फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार निभाया है. बता दें कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने एक पहल की है. जिसके चलते उनके द्वारा अजमेर में दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को दस हजार मास्क वितरित किए जा रहे हैं. संस्था की ओर से पुलिस और प्रशासन को भी 4 हजार मास्क दिए गए है.
पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने बताया कि संस्था की ओर से उन सभी लोगों तक मास्क पहुंचाए जाएंगे जो मास्क खरीदने में असक्षम हैं. पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि संस्था की ओर से लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय लोगों तक भोजन एवं पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध करवाया गया था.
पढ़ेंः प्लाज्मा थेरेपी के लिए हम तैयार, ICMR की हरी झंडी का इंतजार: चिकित्सा मंत्री
वहीं अब संस्था असक्षम लोगों को मास्क वितरीत कर रही है. इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, अजमेर महिला कांग्रेस अध्यक्षा सब्बा खान, युवा कांग्रेस सौरभ यादव, राजस्थान के पूर्व सचिव शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे.