अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुभाष नगर क्षेत्र में चोरों ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाया. जहां चोरों ने दुकान से करीब एक लाख रुपये की शराब गायब कर ली.
इसके बारे में जानकारी देते हुए रामधन थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया कि परिवादी खुर्शीद अहमद ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें बताया कि उनकी शराब की दुकान सुभाष नगर सब्जी मंडी के पास स्थित है. बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे की खिड़की तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और अंदर के ताले तोड़कर दुकान से महंगी शराब चुरा ली. इस दौरान चोरों ने करीब एक लाख रुपए की शराब चोरी की है. रामगंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बारिश का उठाया चोरो ने फायदा
मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ठेका सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलता है, जिसके बाद घर चले जाते हैं. संभवत चोर रात को बारिश के दौरान आए. बारिश का फायदा उठाकर तो दीवार में सेंध आसानी से लगाने में कामयाब हो गए. जहां वह लगभग एक लाख की शराब चोरी करने की वारदात को उन्होंने अंजाम दिया है.
पढ़ेंः दबंग IPS दिनेश एमएन को फिर याद आया सोहराबुद्दीन एनकाउंटर, अमित शाह और जेल...जानें क्यों
चालू इनवर्टर खोल ले गए चोर
मलुसर रोड के के कॉलोनी निवासी रमेश मंगानी के मकान से चोर दीवार फांद कर लाइन में लगा चालू इनवर्टर चोरी कर ले गए. सुबह 4:30 बजे मकान के बाहर आवाज आई तो वह उठा, लेकिन कोई नजर नहीं आया. कमरे में कुछ देर बैठने के बाद अचानक बिजली चली गई. जब देखा तो इनवर्टर गायब मिला.