ETV Bharat / business

ये हैं भारत की सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी, महज 25 लाख से शुरुआत कर अब चलाती हैं ₹9,800 करोड़ की कंपनी - मामाअर्थ की सह संस्थापक गजल अलघ

India youngest women entrepreneur - हाल ही में हुरुन इंडिया ने 'मिलेनिया 2023 के भारत के टॉप 200 स्व-निर्मित महिला उद्यमियों लिस्ट जारी हुआ है. इस लिस्ट में मामाअर्थ की सह-संस्थापक गजल अलघ को सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी का दर्जा मिला है. जानें इनके बारे में. पढ़ें पूरी खबर...

Ghazal Alagh
गजल अलघ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 4:20 PM IST

नई दिल्ली: हुरुन इंडिया ने 'मिलेनिया 2023 के भारत के टॉप 200 स्व-निर्मित उद्यमियों' की सूची जारी की है. इसमें नायका की फाल्गुनी नायर को शीर्ष महिला उद्यमी का दर्जा दिया गया है. इसी के साथ मामाअर्थ की सह-संस्थापक गजल अलघ और विंजो की सह-संस्थापक सौम्या सिंह राठौड़ को सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी का दर्जा मिला है. इन दोनों की उम्र 35 साल है. गजल अलघ भारत के पहले टॉक्सिन-मुक्त बॉडी केयर ब्रांड की सह-संस्थापक हैं.

Ghazal Alagh
गजल अलघ

गजल अलघ का बचपन
अलघ का जन्म हरियाणा के गुड़गांव में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उनका बचपन हरियाणा में बीता और वहीं उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. गजल अलघ ने न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ आर्ट्स में सूचना प्रौद्योगिकी और आधुनिक कला, डिजाइन और एप्लाइड आर्ट्स में पाठ्यक्रमों का स्टडी किया है. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, अलघ ने एनआईआईटी में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर के रूप में अपना करियर शुरू किया.

Ghazal Alagh
गजल अलघ

MamaEarth कब हुआ लॉन्च
गजल ने साल 2016 में अपने पति के साथ MamaEarth लॉन्च किया. उनका लक्ष्य माताओं और नवजात शिशुओं के लिए पर्यावरण-अनुकूल व्यक्तिगत स्वच्छता आइटम विकसित करना था और उनका विशेष जोर ऑर्गेनिक एंड रीसायकल कंपोनेंट्स योग्य पैकेजिंग पर था. इस कड़ी मेहनत के बाद अलघ 25 लाख रुपये की कंपनी को 9,800 करोड़ रुपये की कंपनी तक ले जाने में सफल रही है. गजल अलघ ने अपने मेहनत के कारण हुरुन इंडिया ने मिलेनिया 2023 में सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी का रैंक हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: हुरुन इंडिया ने 'मिलेनिया 2023 के भारत के टॉप 200 स्व-निर्मित उद्यमियों' की सूची जारी की है. इसमें नायका की फाल्गुनी नायर को शीर्ष महिला उद्यमी का दर्जा दिया गया है. इसी के साथ मामाअर्थ की सह-संस्थापक गजल अलघ और विंजो की सह-संस्थापक सौम्या सिंह राठौड़ को सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी का दर्जा मिला है. इन दोनों की उम्र 35 साल है. गजल अलघ भारत के पहले टॉक्सिन-मुक्त बॉडी केयर ब्रांड की सह-संस्थापक हैं.

Ghazal Alagh
गजल अलघ

गजल अलघ का बचपन
अलघ का जन्म हरियाणा के गुड़गांव में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उनका बचपन हरियाणा में बीता और वहीं उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. गजल अलघ ने न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ आर्ट्स में सूचना प्रौद्योगिकी और आधुनिक कला, डिजाइन और एप्लाइड आर्ट्स में पाठ्यक्रमों का स्टडी किया है. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, अलघ ने एनआईआईटी में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर के रूप में अपना करियर शुरू किया.

Ghazal Alagh
गजल अलघ

MamaEarth कब हुआ लॉन्च
गजल ने साल 2016 में अपने पति के साथ MamaEarth लॉन्च किया. उनका लक्ष्य माताओं और नवजात शिशुओं के लिए पर्यावरण-अनुकूल व्यक्तिगत स्वच्छता आइटम विकसित करना था और उनका विशेष जोर ऑर्गेनिक एंड रीसायकल कंपोनेंट्स योग्य पैकेजिंग पर था. इस कड़ी मेहनत के बाद अलघ 25 लाख रुपये की कंपनी को 9,800 करोड़ रुपये की कंपनी तक ले जाने में सफल रही है. गजल अलघ ने अपने मेहनत के कारण हुरुन इंडिया ने मिलेनिया 2023 में सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी का रैंक हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.