सांगोद (कोटा). मीणा छात्रावास इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने युवक की मौत का कारण बीमारी बताया है, लेकिन मृतक के गले में निशान होने से पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है.
सांगोद थानाधिकारी जयराम जाट ने बताया कि बपावर रोड स्थित मीणा छात्रावास के पास रहने वाले जोगड़ा गांव निवासी इन्द्रराज गौड़ की तबियत खराब होने का हवाला देते हुए परिजन सांगोद अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, लेकिन जांच के दौरान मृतक के गले मे फंदे का निशान नजर आने पर चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें-उद्योग विभाग का नाम अब होगा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, CM ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों से भी बात की, लेकिन परिजन ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं दिखे. बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी है.