चित्तौड़गढ़. जिले में वैक्सीनेशन कवरेज (vaccination coverage) को प्रभावी ढंग से बढ़ाने के लिए कलेक्टर ताराचंद मीणा ने नवाचार किया है. अब जिले में वैक्सीन मित्र (faccine friend) बनाए जाएंगे.
वैक्सीन मित्र गांव-गांव टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीनेशन (vaccination) के लिए प्रेरित करेंगे और उनके भ्रम दूर करेंगे. इसके तहत एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, जनप्रतिनिधि और यहां तक कि ग्रामीण विद्यालायों की कक्षाओं के मॉनिटर्स तक को साथ लेकर टीकाकरण से वंचित ग्रामीणों को जागरूक (villagers awareness) किया जाएगा.
वैक्सीन मित्र लोगों से संवाद करेंगे, टीकाकरण के फायदे बताएंगे, भ्रम दूर करेंगे, सही जानकारी देंगे और प्रशासन का सहयोग करेंगे. यह अभियान सफल रहा तो वैक्सीन मित्र टीकाकरण कवरेज बढ़ाने में महती भूमिका निभा सकते हैं. कलेक्टर ने मंगलवार शाम वीडियो कांफ्रेंस (video conference) के दौरान इस मुहिम की जानकारी दी. वह सभी एसडीएम और बीसीएमओ से संवाद कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- महापौर निलंबन मामला: भाजपा का कांग्रेस पर कटाक्ष- अब तो डोटासरा ने भी मान लिया, जल्दबाजी में की कार्रवाई
जिला कलेक्टर ने यह भी कहा कि आने वाले समय में मौसमी बीमारियों का खतरा भी बना रहेगा. ऐसे में सभी इसके लिए आवश्यक तैयारी करके रखें.
उन्होंने सीएमएचओ को कहा कि किसी भी चिकित्सालय में डॉक्टर या एएनएम की कमी नहीं होनी चाहिए. वीडियो कांफ्रेंस में प्रत्येक उपखंड के एसडीएम से वैक्सीनेशन के अर्जित एवं बकाया लक्ष्यों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में जिला कलेक्टर ने प्रभावी ब्लॉक स्तरीय कार्य योजना बनाकर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए.