सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई (police action) करते हुए शराब से भरे ट्रेलर को पकड़ा है. इसमें पुलिस को लाखों रुपए की हरियाणा निर्मित शराब (haryana made liquor) मिली है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 795 पेटी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है.
पिछले कई दिनों से शराब तस्करी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सिरोही जिले में तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद सिरोही पुलिस पर तस्करों के साथ मिलीभगत के आरोप लगे थे. इस पर तत्कालीन एसपी का तबादला भी किया गया था. नए एसपी आने के बाद भी तस्करो के हौसले इतने बुलंद है कि अभी भी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
यह भी पढ़ें- पायलट के पीछे-पीछे डोटासरा भी पहुंचे दिल्ली 'दरबार', आलाकमान से करेंगे मुलाकात
शुक्रवार सुबह स्वरूपगंज थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक ट्रेलर में भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है. इस पर एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर स्वरूपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी के नेतृत्व में टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी की गई. इस दौरान एक ट्रेलर को रुकवा कर तलाशी ली गई, जिसमें भूसा भरा हुआ था. भूसे के कट्टे को हटाने के बाद देखा तो हरियाणा निर्मित शराब की पेटी मिली, इस पर ट्रेलर को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.