पाली. पाली शहर के समीप उत्तवण गांव में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व रात के समय घर में अकेली सो रही वृद्धा को बंधक बनाकर उसके घर से 15 तोले सोने और 2 किलो चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी को बापर्दा रखा गया है.
पुलिस को संदेह है कि इन बदमाशों द्वारा जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर 2019 को उत्पन्न में रहने वाले ओमपुरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके बड़े भाई देव पुरी की मृत्यु हो चुकी है. उनकी पत्नी सिखा देवी बुजुर्ग है और घर में अकेली रहती है.
यह भी पढ़ें- फिल्म 'तेजस' की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंची कंगना रनौत, कहा- राजस्थान है वीरों की धरती
20 नवंबर 2019 की रात को वह अकेली घर में सो रही थी. इस दौरान दो या तीन बदमाश उसकी दीवार फांद कर घर में घुसे और उसके हाथ पैर बांधकर अलमारी में रखे 15 तोले सोने के जेवरात और 2 किलो चांदी के जेवरात और 6 हजार नगदी लूट कर ले गए. पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद लंबे समय से इस वारदात को खोलने का प्रयास कर रही थी.