ETV Bharat / briefs

अलवर : Online ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, आईटी एक्ट में मामला दर्ज - ऑनलाइन ठगी

अलवर की सदर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ओएलएक्स सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर सस्ते वाहन और सामान के विज्ञापन के जरिए ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

accused arrested, cheating on olx, Alwar police
olx पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 1:17 PM IST

अलवर. सदर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी (online fraud) करने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बोगस ग्राहक (bogus customer) बनकर ऑनलाइन ठगी के आरोप में दो भाई और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि अलवर का मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी के मामले में देश में विख्यात है. यहां ऑनलाइन ठगी करने वालों के कई गैंग सक्रिय है, जिन पर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है. यह ठग olx सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर सस्ते वाहन तो कभी सामान बेचने के विज्ञापन देते हैं, जिससे लोग लालच में आ जाते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं.

सदर थानाअधिकारी महेश शर्मा ने बताया 2 जून 2021 को थाने के कांस्टेबल मनोज सैनी के व्हाट्सएप पर एक वाशिंग मशीन बेचने का मैसेज आया. यह मैसेज फर्जी प्रतीत होने पर उसने इसकी सूचना थाने पर दी. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई. टीम के साथ एक कांस्टेबल बोगस ग्राहक बनाकर ऑनलाइन मशीन बेचने वालों के पास गांव बहादुरपुर भेजा गया, लेकिन पुलिस को देखकर ब्रेजा कार में बैठे चार युवक भागने लगे, तो पुलिस ने पीछा कर 3 युवकों को दबोच लिया, जबकी इनका एक साथी फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई...40 लाख की अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

पुलिस तीनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में थाने ले आई है. पूछताछ में इन युवकों ने लोगों के व्हाट्सएप पर वॉशिंग मशीन और अन्य सामान बेचने के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी करने की वारदात कबूल की है. पुलिस ने आरोपी जुबेर पुत्र बनेखा उसके भाई फारुख निवासी ककराली थाना सदर और इंनसं पुत्र अमरू खां निवासी कारोली थाना सदर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट (it act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा इनके चौथे फरार साथी की तलाश की जा रही है.

अलवर. सदर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी (online fraud) करने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बोगस ग्राहक (bogus customer) बनकर ऑनलाइन ठगी के आरोप में दो भाई और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि अलवर का मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी के मामले में देश में विख्यात है. यहां ऑनलाइन ठगी करने वालों के कई गैंग सक्रिय है, जिन पर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है. यह ठग olx सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर सस्ते वाहन तो कभी सामान बेचने के विज्ञापन देते हैं, जिससे लोग लालच में आ जाते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं.

सदर थानाअधिकारी महेश शर्मा ने बताया 2 जून 2021 को थाने के कांस्टेबल मनोज सैनी के व्हाट्सएप पर एक वाशिंग मशीन बेचने का मैसेज आया. यह मैसेज फर्जी प्रतीत होने पर उसने इसकी सूचना थाने पर दी. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई. टीम के साथ एक कांस्टेबल बोगस ग्राहक बनाकर ऑनलाइन मशीन बेचने वालों के पास गांव बहादुरपुर भेजा गया, लेकिन पुलिस को देखकर ब्रेजा कार में बैठे चार युवक भागने लगे, तो पुलिस ने पीछा कर 3 युवकों को दबोच लिया, जबकी इनका एक साथी फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई...40 लाख की अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

पुलिस तीनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में थाने ले आई है. पूछताछ में इन युवकों ने लोगों के व्हाट्सएप पर वॉशिंग मशीन और अन्य सामान बेचने के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी करने की वारदात कबूल की है. पुलिस ने आरोपी जुबेर पुत्र बनेखा उसके भाई फारुख निवासी ककराली थाना सदर और इंनसं पुत्र अमरू खां निवासी कारोली थाना सदर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट (it act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा इनके चौथे फरार साथी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.