ETV Bharat / briefs

कोविड संक्रमण में कमी उत्साहवर्धक, पर बेहतर प्रबंधन का काम जारी रखेंः सुधांश पंत - जलदाय विभाग

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर, वाणिज्यिककर आयुक्त, जेडीसी, दोनों नगर निगम के आयुक्त, मुख्य कार्यकारी जिला परिषद, सीएमएचओ, पुलिस और अन्य अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए.

Sudhansh Pant, covid infection, management work, jaipur
कोविड संक्रमण में कमी उत्साहवर्धक
author img

By

Published : May 31, 2021, 11:01 PM IST

जयपुर. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम और इस आपदा के प्रबन्धन में लगे सभी अधिकारियों से कहा कि कोविड संक्रमण की दर में कमी आने के बावजूद हर स्तर पर सभी प्रकार के प्रयासों को निरंतर जारी रखें. विभिन्न अस्पतालों में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का काम समय पर पूरा कर लिया जाए और आने वाले दिनों में भी महामारी के प्रबन्धन के लिए तैयार तंत्र मजबूती और सक्रि​यता से अपनी भूमिका निभाए.

पंत सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर, आयुक्त वाणिज्यिक कर, जेडीसी, दोनों नगर निगम के आयुक्त, मुख्य कार्यकारी जिला परिषद, सीएमएचओ, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने जिले में कोरोना नियंत्रण की दिशा में अधिकारियों एवं कार्मिकों के अब तक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी किसी भी सम्भावित स्थिति के अनुरूप व्यवस्थाओं को इसी प्रकार चाक-चौबंद बनाए रखे.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : छह हजार के लिए सरपंच का डोला ईमान, सफाईकर्मी से रिश्वत लेते गिरफ्तार

पंत ने जिले में ऑक्सीजन की स्थिति, चिकित्सालयों में विभिन्न श्रेणी के बेड की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, आईएलआई मरीजों का पता लगाने के लिए जयपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे, कोविड कन्सल्टेशन सेंटर्स एवं केयर सेंटर्स की व्यवस्था, मोबाइल यूनिटों की स्थिति, 'मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान', नाकाबंदी, लॉकडाउन में जन अनुशासन की पालना जैसे विषयों पर अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने जिले में एनएचएआई, डीआरडीओ, जेडीए या अन्य एजेंसियों द्वारा स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांटों का काम गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने सर्वे के माध्यम से आईएलआई के लक्षण वाले मरीजों की पहचान एवं उनको दवाओं के वितरण तथा सीएचसी स्तर पर पुख्ता स्वास्थय सेवाओं के बारे में भी अधिकारियों को निर्देशित किया.

एसीएस पंत ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण लोग अब कोरोना के केस कम होने पर अनलॉक एवं कई प्रकार की छूट को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इस सम्बंध में राज्य सरकार के स्तर पर जो भी निर्णय लिया जाए, जिला प्रशासन एवं सभी सम्बन्धित विभागों को पूरी सावधानी और सजगता से उसे लागू कराने के लिए तैयारी रखनी होगी. जिले में जनता के स्तर पर कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर और कोविड प्रोटोकाल की पालना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पर सख्त कार्रवाई जारी रखें.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में दो भाइयों ने की आत्महत्या, 7 लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज

पंत ने पुलिस अधिकारियों को नाकाबंदी एवं विजिलेंस के साथ अनावश्यक मूवमेंट को रोकने और कोविड पाॅजिटिव मरीजों की ट्रैकिंग, नगर निगम अधिाकारियों को सैनिटाइजेशन, कोविड एप्रोपियेट बिहेवियर के लिए जन जागरूकता और इंदिरा रसोई के जरिए जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करने की व्यवस्था के बारे में निर्देश दिये.

वीडियो कांफ्रेंस में आयुक्त वाणि​ज्यिक कर रवि जैन, जेडीसी गौरव गोयल, जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा, आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर यज्ञ मित्र सिंह, नगर निगम हेरिटेज अवधेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश, एसपी ग्रामीण शंकर दत्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर पूजा कुमारी, सीएमएचओ-प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए.

जयपुर. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम और इस आपदा के प्रबन्धन में लगे सभी अधिकारियों से कहा कि कोविड संक्रमण की दर में कमी आने के बावजूद हर स्तर पर सभी प्रकार के प्रयासों को निरंतर जारी रखें. विभिन्न अस्पतालों में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का काम समय पर पूरा कर लिया जाए और आने वाले दिनों में भी महामारी के प्रबन्धन के लिए तैयार तंत्र मजबूती और सक्रि​यता से अपनी भूमिका निभाए.

पंत सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर, आयुक्त वाणिज्यिक कर, जेडीसी, दोनों नगर निगम के आयुक्त, मुख्य कार्यकारी जिला परिषद, सीएमएचओ, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने जिले में कोरोना नियंत्रण की दिशा में अधिकारियों एवं कार्मिकों के अब तक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी किसी भी सम्भावित स्थिति के अनुरूप व्यवस्थाओं को इसी प्रकार चाक-चौबंद बनाए रखे.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : छह हजार के लिए सरपंच का डोला ईमान, सफाईकर्मी से रिश्वत लेते गिरफ्तार

पंत ने जिले में ऑक्सीजन की स्थिति, चिकित्सालयों में विभिन्न श्रेणी के बेड की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, आईएलआई मरीजों का पता लगाने के लिए जयपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे, कोविड कन्सल्टेशन सेंटर्स एवं केयर सेंटर्स की व्यवस्था, मोबाइल यूनिटों की स्थिति, 'मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान', नाकाबंदी, लॉकडाउन में जन अनुशासन की पालना जैसे विषयों पर अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने जिले में एनएचएआई, डीआरडीओ, जेडीए या अन्य एजेंसियों द्वारा स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांटों का काम गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने सर्वे के माध्यम से आईएलआई के लक्षण वाले मरीजों की पहचान एवं उनको दवाओं के वितरण तथा सीएचसी स्तर पर पुख्ता स्वास्थय सेवाओं के बारे में भी अधिकारियों को निर्देशित किया.

एसीएस पंत ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण लोग अब कोरोना के केस कम होने पर अनलॉक एवं कई प्रकार की छूट को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इस सम्बंध में राज्य सरकार के स्तर पर जो भी निर्णय लिया जाए, जिला प्रशासन एवं सभी सम्बन्धित विभागों को पूरी सावधानी और सजगता से उसे लागू कराने के लिए तैयारी रखनी होगी. जिले में जनता के स्तर पर कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर और कोविड प्रोटोकाल की पालना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पर सख्त कार्रवाई जारी रखें.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में दो भाइयों ने की आत्महत्या, 7 लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज

पंत ने पुलिस अधिकारियों को नाकाबंदी एवं विजिलेंस के साथ अनावश्यक मूवमेंट को रोकने और कोविड पाॅजिटिव मरीजों की ट्रैकिंग, नगर निगम अधिाकारियों को सैनिटाइजेशन, कोविड एप्रोपियेट बिहेवियर के लिए जन जागरूकता और इंदिरा रसोई के जरिए जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करने की व्यवस्था के बारे में निर्देश दिये.

वीडियो कांफ्रेंस में आयुक्त वाणि​ज्यिक कर रवि जैन, जेडीसी गौरव गोयल, जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा, आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर यज्ञ मित्र सिंह, नगर निगम हेरिटेज अवधेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश, एसपी ग्रामीण शंकर दत्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर पूजा कुमारी, सीएमएचओ-प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.