चूरू. बाड़मेर के जसोल कस्बे में रामकथा के दौरान हुए हादसे में मृतकों की संख्या 14 तक पहुंच गई है. इस घटना को लेकर मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने गहरा दुख जताया है. वहीं इस घटना के बाद मृतकों के निधन को लेकर आपदा विभाग मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल कहा कि प्रकृति के आगे किसी का बस चलता नहीं है. लेकिन सरकार और स्थानीय स्तर पर जितनी मदद हो सकती है, सरकार उतनी मदद कर रही है. चिकित्सा मंत्री से डॉक्टरों की टीम के लिए भी बात की गई है. जो तत्काल वहां घायलों का उपचार करें. वहीं जो भी घायल जोधपुर रेफर होंगे, उनके लिए डॉक्टर्स की टीम वहां मौजूद है.
मृतकों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
जसोल में हुए हादसे का ज्रिक करते हुए मंत्री मेघवाल ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में मृतकों को आर्थिक सहायता देने के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है. 4 लाख रुपए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से और 1 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की बात कहीं है.
जोधपुर डिवीजन कमिश्नर को जांच के आदेश
वहीं हादसे की जांच के आदेश के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री मेघवाल ने बताया कि सीएम गहलोत की ओर से तुरंत जोधपुर डिवीजन कमिश्नर को इस घटना के जिम्मेदारों का पता लगाने के लिए जांच के निर्देश दिए है.
ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति ना हो...इसके लिए सरकार सख्त
वहीं मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि ऐसे हादसे दोबारा ना हो. इसके लिए सरकार सख्त है. भविष्य में ऐसे बड़े कार्यक्रमों के लिए जो बनाए जाने वाले पांडाल, डोम के लिए निश्चिततौर पर सरकार जिला कलेक्टर सहित बड़े से छोटे प्रशासन के तंत्र निर्देशित किया जाएगा कि आपातकाल स्थिति में वहां हर तरीके की तत्काल सुविधा उपलब्ध हो सकें.