डूंगरपुर. वागड़ क्षेत्र में मेघवाल समाज की ओर से पुनाली गांव में संत जैसन महाराज का मूर्ति अनावरण कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया. इस दौरान गांव में मंगल कलश यात्रा निकाली गई और फिर मूर्ति प्रतिष्ठा में जयकारे गूंजे.
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव और जनजाति राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, पूर्व विधायक राइया मीणा ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अर्जुन बामनिया ने कि संत जेसन महाराज की पवित्र धरा के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी. मंत्री बामनिया ने धाम स्थल पर सामुदायिक भवन निर्माण की भी घोषणा की. साथ ही कहा कि एससी वर्ग की छात्राओं को भी अब स्कूटी मिलेगी. इससे पहले मंत्री ने जेसन महाराज के मंदिर में दर्शन किए. वहीं डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
बात दें कि धार्मिक कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही मेघवाल समाज के सभी गांवों से बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित होने लगे और उत्साह नजर आया. पुनाली गांव से महिलाओं ने मंगल कलश धारण किए और जयकारे लगाते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पातली के पास स्थित संत जैसन महाराज के समाधि स्थल तक पंहुची. जहां मूर्ति स्थापना के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया.