दौसा. सदर थाना पुलिस और जिला स्पेशल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रविंद्र पंचोली एक हजार रुपये का इनामी बदमाश है. लूट एवं मारपीट के अपराध में जिले में वांछित है. पिछले 2 वर्ष से फरार चल रहा था. ऐसे में जिला स्पेशल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.
जिला स्पेशल टीम के प्रभारी अजीत सिंह बडासरा ने बताया कि आरोपी रविंद्र पंचोली पिछले 2 वर्ष से फरार चल रहा था. 2 वर्ष पूर्व बांदीकुई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति राम सिंह की मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था, उसे रोककर उसके साथ मारपीट की और जानलेवा हमला किया. इसका बांदीकुई थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपी की तलाश शुरू की गई. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. अब स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- 11 करोड़ की नशीली दवाओं का मामला, टेंपो चालक साजिद ने किया सरेंडर...मुख्य आरोपी फरार
आरोपी रविंद्र पंचोली मानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी को बांदीकुई थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. बांदीकुई पुलिस आरोपी से अन्य मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है.