अलवर. थानागाजी में 26 अप्रैल को विवाहिता के साथ उसके पति के सामने हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों ने अलवर में शनिवार को जुलूस निकाला. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में काले रिबन बांधे व हाथ में बैनर पोस्टर लेकर आरोपियों को कठोर सजा दिलवाने की मांग की.
बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन अलवर शहर के होप सर्कस पर जमा हुए. सभी ने हाथों में विरोध स्वरूप स्लोगन वाली तख्तियां, पोस्टर व बैनर ले रखे थे. इन्होंने बाजार में जुलूस निकाला व होप सर्कस पर प्रदर्शन किया.इस दौरान व्यापारी, युवा वर्ग व महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई. प्रदर्शन करते हुए लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की, तो इस मामले को दर्ज करने में हुई देरी व जांच के दौरान बरती गई लापरवाही करने वाली पुलिस कर्मियों के खिलाफ दी कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई.
लोगों ने कहा कि अगर समय पर पुलिस द्वारा कदम उठाया जाता तो इतना बड़ा हादसा होने से बच सकता था.वहीं सामाजिक संस्थान के संचालकों ने अपने-अपने विचार रखे हुए अलवर पुलिस द्वारा अपराधियों से सख्ती से पेश आने व पीड़ित की समस्या सुनने की बात की.