ETV Bharat / briefs

चित्तौड़गढ़: कीमत बढ़ाने के लिए धनिए पर की जा रही थी पॉलिश, RAID मार 625 कट्टे किए जब्त

चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने मसाला गोदाम पर छापेमारा कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने कीमत बढ़ाने के लिए पॉलिश की जा रही धनिया के 625 कट्टे को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है. अब धनिए की सैंपल की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Police, seized coriander, Chittorgarh
पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर धनिए के 625 कट्टे किए जब्त
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:47 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई (action against adulterers) की है. पुलिस ने निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के चरलिया ब्राह्मण गांव में स्थित मसाला गोदाम पर छापामारा है. यहां बदरंग धनिए (coriander) पर मशीन से रंग की पॉलिश की जा रही थी, ताकि धनिये की कीमत बढ़ जाए. पुलिस को इस गोदाम में धनिया के 625 कट्टे मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है. साथ ही फूड इंस्पेक्टर (food inspector) से सैम्पल भी करवाए हैं.

Police, seized coriander, Chittorgarh
पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर धनिए के 625 कट्टे किए जब्त

जानकारी में सामने आया है कि जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस (police) को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के चरलिया ब्राह्मण गांव स्थित मसाला गोदाम में मिलावट की जा रही है. इस सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस सक्रिय हो गई और जानकारी जुटाई. सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने चरलिया ब्राह्मण गांव पहुंच कर गोदाम पर छापामारा. यहां पुलिस की टीम पहुंची तो मिलावटी रंगों से धनिए को पॉलिश किया जा रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया कि इस गोदाम को मध्यप्रदेश में नीमच जिले के व्यवसायी राजेश अग्रवाल ने किराए पर ले रखा था. इस गोदाम में जांच की तो धनिए के 625 कट्टे पड़े हुए थे.

यह भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग का कॉल सेंटर...अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए अब तक 80 लाख रुपए की ठगी

पॉलिश किए गए धनिए के सैंपल लेने के लिए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संपर्क किया. इसके बाद फूड इंस्पेक्टर महेश सिंह सिहाग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जांच के लिए धनिया के सैंपल लिए हैं. इसे जांच के लिए उदयपुर स्थित लेबोरेटरी भेजा जाएगा. फूड इंस्पेक्टर महेश सिंह ने बताया कि गोदाम में एक मशीन की सहायता से बदरंग धनिया पर मिलावटी रंगों से पॉलिश कर उसे चमकाने का कार्य किया जा रहा था. इससे धनिया की कीमत दोगुने से भी ज्यादा होती है.

चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई (action against adulterers) की है. पुलिस ने निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के चरलिया ब्राह्मण गांव में स्थित मसाला गोदाम पर छापामारा है. यहां बदरंग धनिए (coriander) पर मशीन से रंग की पॉलिश की जा रही थी, ताकि धनिये की कीमत बढ़ जाए. पुलिस को इस गोदाम में धनिया के 625 कट्टे मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है. साथ ही फूड इंस्पेक्टर (food inspector) से सैम्पल भी करवाए हैं.

Police, seized coriander, Chittorgarh
पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर धनिए के 625 कट्टे किए जब्त

जानकारी में सामने आया है कि जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस (police) को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के चरलिया ब्राह्मण गांव स्थित मसाला गोदाम में मिलावट की जा रही है. इस सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस सक्रिय हो गई और जानकारी जुटाई. सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने चरलिया ब्राह्मण गांव पहुंच कर गोदाम पर छापामारा. यहां पुलिस की टीम पहुंची तो मिलावटी रंगों से धनिए को पॉलिश किया जा रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया कि इस गोदाम को मध्यप्रदेश में नीमच जिले के व्यवसायी राजेश अग्रवाल ने किराए पर ले रखा था. इस गोदाम में जांच की तो धनिए के 625 कट्टे पड़े हुए थे.

यह भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग का कॉल सेंटर...अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए अब तक 80 लाख रुपए की ठगी

पॉलिश किए गए धनिए के सैंपल लेने के लिए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संपर्क किया. इसके बाद फूड इंस्पेक्टर महेश सिंह सिहाग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जांच के लिए धनिया के सैंपल लिए हैं. इसे जांच के लिए उदयपुर स्थित लेबोरेटरी भेजा जाएगा. फूड इंस्पेक्टर महेश सिंह ने बताया कि गोदाम में एक मशीन की सहायता से बदरंग धनिया पर मिलावटी रंगों से पॉलिश कर उसे चमकाने का कार्य किया जा रहा था. इससे धनिया की कीमत दोगुने से भी ज्यादा होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.