उदयपुर. जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ओगणा थाने के पड़ासली चौकी क्षेत्र के झाक गांव से गुजर रही बाइक सवार कांस्टेबल की बोलेरो की टक्कर से मौत हो गई.
प्राथमिक जांच के मुताबिक बोलेरो ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार नरेश की दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें- बंधक बनाकर 21 लाख से अधिक की लूट और 65 तोला सोना लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल नरेश कुमार ओगणा से थाना अधिकारी के साथ मुलजिम के बयान के लिए उदयपुर कोर्ट गए थे. वापसी के दौरान उदयपुर में अपनी बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान मूसलाधार बारिश के बीच वाहन ने टक्कर मार दी. वहीं दुर्घटना स्थल पर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. वहीं घटना की सूचना मिलने के साथ ही थाना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.