ETV Bharat / briefs

कोटा: मां की हत्या के आरोप में बेटे को पुलिस ने किया 24 घंटे में गिरफ्तार - बेटे ने की मां की हत्या

कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मां ने शराबी बेटे को शराब के लिए पैसा नहीं दिया, तो शराबी ने अपनी मां के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. इससे मां की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.

Kota, Police arrested, son killed mother
मां की हत्या के आरोप में बेटे को पुलिस ने किया 24 घंटे में गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:58 PM IST

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित पावर हाउस डीसीएम में मृतका राजकुमारी उम्र 65 वर्षीय के पुत्र शशिकान्त ने शराब के पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई थी, जिसे इलाज हेतु एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवा कर शशिकान्त फरार हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान दिनाक 1 अप्रैल 2021 की रात्री में मृत्यु हो जाने पर मृतका के भाई निवासी प्रेमनगर निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र कजोडराम ने शुक्रवार को रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर वारदात को गंभीरता से लेते हुए गठित टीमों द्वारा सरगर्मी से मुलजिम शशिकान्त की तलाश करते हुए आसूचना एकत्र कर शनिवार को मुलजिम शशिकान्त पुत्र बाबू लाल को डीसीएम तारवाड़ा से गिरफ्तार करने में सफलला हासिल की गई है. टीम द्वारा प्रकरण दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर मुलजिम की इत्तला पर मृतका राजकुमारी के साथ मारपीट की गई ईट को जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- सांवलिया जी के भंडार से सवा 8 करोड़ रुपए निकले, गत अवधि से 3 करोड़ रुपए अधिक

थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शशिकान्त की कोटा शहर में सभी रिश्तेदारों, मित्रों और साथी मजदूरों की तलाश कर पूछताछ की गई है. आरोपी का एमबीएस अस्पताल से आने-जाने वाले रोड पर लगे सीसीटीवी फूटेज चेक किए गए. उन्होंने बताया कि डीसीएम तारवाडे़ में मजदूरों और मामा भील लोगों से तथा शराब के ठेकों पर पूछताछ की गई. मुलजिम मोबाइल नहीं रखता है एवं शराब पीने का आदि है, जो मजदूरी करता है. घर पर भी कभी कभार आता था और रोड पर कही भी सो जाता है.

उन्होंने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुलजिम से घटना के संबंध में प्रारम्भिक अनुसंधान से सामने आया है कि मृतका राजकुमारी के पति बाबू लाल एग्रीकल्चर डिपार्टमेन्ट में कार्यरत थे, जिनकी करीब 15 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है. इस पर बड़ा पुत्र रविकान्त उनके स्थान पर अजमेर में रेवेन्यू डिपार्टमेन्ट में नौकरी लग गया बाबू लाल के पावर हाउस डीसीएम स्थित मकान में दोनों भाई निवास करते थे.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद

शशिकान्त शराबी और आपराधिक प्रवृति का है, जो आए दिन शराब के पैसो को लेकर उसकी मां से झगड़ा करता रहता था और 30मार्च 2021 को रात्री के 8 बजे करीब शशिकान्त ने अपनी मां के साथ शराब के नशे में शराब के लिये पैसे मागने की बात को लेकर झगड़ा किया. पैसे नहीं देने पर शराबी शशिकान्त ने अपनी मां के सिर में ईट मार दी. राजकुमारी चोटग्रस्त हो कर रात भर घर पर पड़ी रही. वहीं राजकुमारी की हालत ज्यादा खराब देख हत्यारा शशिकान्त उसे आटो में बैठा कर एमबीएस अस्पताल पटक कर आ गया शशिकान्त द्वारा राजकुमारी की कोई सार संभाल नहीं की और ना ही दूसरे पुत्र और परिजनों को सूचना दी.

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित पावर हाउस डीसीएम में मृतका राजकुमारी उम्र 65 वर्षीय के पुत्र शशिकान्त ने शराब के पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई थी, जिसे इलाज हेतु एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवा कर शशिकान्त फरार हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान दिनाक 1 अप्रैल 2021 की रात्री में मृत्यु हो जाने पर मृतका के भाई निवासी प्रेमनगर निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र कजोडराम ने शुक्रवार को रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर वारदात को गंभीरता से लेते हुए गठित टीमों द्वारा सरगर्मी से मुलजिम शशिकान्त की तलाश करते हुए आसूचना एकत्र कर शनिवार को मुलजिम शशिकान्त पुत्र बाबू लाल को डीसीएम तारवाड़ा से गिरफ्तार करने में सफलला हासिल की गई है. टीम द्वारा प्रकरण दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर मुलजिम की इत्तला पर मृतका राजकुमारी के साथ मारपीट की गई ईट को जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- सांवलिया जी के भंडार से सवा 8 करोड़ रुपए निकले, गत अवधि से 3 करोड़ रुपए अधिक

थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शशिकान्त की कोटा शहर में सभी रिश्तेदारों, मित्रों और साथी मजदूरों की तलाश कर पूछताछ की गई है. आरोपी का एमबीएस अस्पताल से आने-जाने वाले रोड पर लगे सीसीटीवी फूटेज चेक किए गए. उन्होंने बताया कि डीसीएम तारवाडे़ में मजदूरों और मामा भील लोगों से तथा शराब के ठेकों पर पूछताछ की गई. मुलजिम मोबाइल नहीं रखता है एवं शराब पीने का आदि है, जो मजदूरी करता है. घर पर भी कभी कभार आता था और रोड पर कही भी सो जाता है.

उन्होंने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुलजिम से घटना के संबंध में प्रारम्भिक अनुसंधान से सामने आया है कि मृतका राजकुमारी के पति बाबू लाल एग्रीकल्चर डिपार्टमेन्ट में कार्यरत थे, जिनकी करीब 15 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है. इस पर बड़ा पुत्र रविकान्त उनके स्थान पर अजमेर में रेवेन्यू डिपार्टमेन्ट में नौकरी लग गया बाबू लाल के पावर हाउस डीसीएम स्थित मकान में दोनों भाई निवास करते थे.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद

शशिकान्त शराबी और आपराधिक प्रवृति का है, जो आए दिन शराब के पैसो को लेकर उसकी मां से झगड़ा करता रहता था और 30मार्च 2021 को रात्री के 8 बजे करीब शशिकान्त ने अपनी मां के साथ शराब के नशे में शराब के लिये पैसे मागने की बात को लेकर झगड़ा किया. पैसे नहीं देने पर शराबी शशिकान्त ने अपनी मां के सिर में ईट मार दी. राजकुमारी चोटग्रस्त हो कर रात भर घर पर पड़ी रही. वहीं राजकुमारी की हालत ज्यादा खराब देख हत्यारा शशिकान्त उसे आटो में बैठा कर एमबीएस अस्पताल पटक कर आ गया शशिकान्त द्वारा राजकुमारी की कोई सार संभाल नहीं की और ना ही दूसरे पुत्र और परिजनों को सूचना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.