चूरू. जिला प्रमुख हरलाल सहारण के खिलाफ फर्जी टीसी के आधार पर चुनाव लड़ने को लेकर याचिकाकर्ता चिमना राम कालेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के प्रदर्शन पर सवाल उठाए. सोमवार को सहारण के समर्थन में बीजेपी के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए चिमनाराम ने कहा कि जिन लोगों ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया है. उन्होंने आज तक प्रदर्शन नहीं किया. अब जब पुलिस ने फर्जी डिग्री के आधार पर चुनाव लड़ने वाले जिला प्रमुख को गिरफ्तार किया है. तो बाजार बंद करवाए जा रहे है, धरने दिए जा रहे हैं, यह गलत है.
4 साल तक प्रशासनिक और वित्तीय लाभ लेते रहे
चिमनाराम कालेर ने कहा कि जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने फर्जी डिग्री के आधार पर 4 साल तक प्रशासनिक और वित्तीय लाभ लेते रहे. अब जब आज पुलिस की पकड़ में आए हैं तो धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं. कालेर ने ये भी कहा कि सहारण और मैं पड़ोसी है. मैं इनको व्यक्तिगत जनता हूं इसलिए मुझे पता था कि वे 10वीं पास नहीं है, उनकी टीसी फर्जी है.
धरना प्रदर्शन न करें जबकि खुद को सही साबित करें
प्रेसवार्ता के दौरान चिमना राम कालेर ने कहा कि जिला प्रमुख के समर्थन में जो धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वे लोग धरना प्रदर्शन नहीं करें. जबकि अगर वह सही है तो इस बात को कोर्ट में साबित करें. कालेर ने चूरू पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया. साथ ही कहा कि 4 साल तक जब यह सत्ता में रहे तब तक इन्होंने जांच को दबाने की कोशिश की. गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से जिला प्रमुख हरलाल सहारण की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को किए गए प्रदर्शन के बाद याचिकाकर्ता कालेर ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए यह सवाल उठाए है.