ETV Bharat / briefs

बूंदी में उत्साह के साथ लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका - बूंदी कोरोना वायरस न्यूज

बूंदी में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने कोरोना का टीका लगाया. जिले भर के सरकारी दफ्तरों में कार्य कर रहे कर्मचारी और अधिकारी भी टीका लगाने के लिए पहुंचे. जिले में पहले दिन 63 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया गया.

corona vaccine, Bundi news
बूंदी में उत्साह के साथ लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:20 PM IST

बूंदी. जिले में गुरुवार से 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाना शुरू कर दिया है. पहले दिन 63 केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इस दौरान टीका लगवा रहे लोगों के चेहरे पर टीकाकरण की खुशी झलकी. सीएमएचओ डाॅ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निदेशालय से मिले निर्देशानुसार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ किया है. जिलेभर में 63 केंद्र बनाए गए, जहां पर सुबह निर्धारित समय पर टीकाकरण प्रारंभ किया गया.

उन्होंने बताया कि जिले में तृतीय चरण का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिले में 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा चुके हैं. साथ ही 45 साल से अधिक गंभीर बीमारी वाले लोगों का वैक्सिनेशन किया जा रहा है. जिले में 63 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया गया. इस दौरान केंद्राें पर पहुंचकर लोगों ने खुशी-खुशी कोरोना का टीका लगवाया.

कोरोना का टीका सुरक्षित, अवश्य लगवाएं

सीएमएचओ डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. बारी आने पर इसे अवश्य लगवाएं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क, साेशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने की आदत बनाएं रखें. कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है. महाराष्ट्र में दूसरी लहर से अधिक लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं. इसलिए कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है. टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम होगा. इसलिए बुजुर्ग और बीमार लोग अवश्य ही टीका लगवाएं.

गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें

सीएमएचओ डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन जारी रखना जरूरी है क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद इम्यूनिटी हासिल नहीं हो पाती है और कोविड-19 का दौर आसानी से खत्म नहीं होगा. इसलिए एहतियात जारी रखना चाहिए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें- कुएं में गिरने से 24 वर्षीय विवाहिता की मौत, ससुरालीजनों ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप

डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण अभी टला नहीं है. इसलिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति कोविड-19 की तय गाइडलाइन का पालन करें. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से पालन करें. शारीरिक दूरी बनाएं रखें. जुर्माने के डर से नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें. शारीरिक दूरी का पालन करें तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें. भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. बार-बार साबुन से हाथ धोएं. मामूली बुखार, सर्दी और खांसी को भी नजर अंदाज न करें, फौरन डाक्टर से संपर्क करें.

बूंदी. जिले में गुरुवार से 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाना शुरू कर दिया है. पहले दिन 63 केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इस दौरान टीका लगवा रहे लोगों के चेहरे पर टीकाकरण की खुशी झलकी. सीएमएचओ डाॅ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निदेशालय से मिले निर्देशानुसार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ किया है. जिलेभर में 63 केंद्र बनाए गए, जहां पर सुबह निर्धारित समय पर टीकाकरण प्रारंभ किया गया.

उन्होंने बताया कि जिले में तृतीय चरण का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिले में 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा चुके हैं. साथ ही 45 साल से अधिक गंभीर बीमारी वाले लोगों का वैक्सिनेशन किया जा रहा है. जिले में 63 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया गया. इस दौरान केंद्राें पर पहुंचकर लोगों ने खुशी-खुशी कोरोना का टीका लगवाया.

कोरोना का टीका सुरक्षित, अवश्य लगवाएं

सीएमएचओ डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. बारी आने पर इसे अवश्य लगवाएं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क, साेशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने की आदत बनाएं रखें. कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है. महाराष्ट्र में दूसरी लहर से अधिक लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं. इसलिए कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है. टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम होगा. इसलिए बुजुर्ग और बीमार लोग अवश्य ही टीका लगवाएं.

गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें

सीएमएचओ डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन जारी रखना जरूरी है क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद इम्यूनिटी हासिल नहीं हो पाती है और कोविड-19 का दौर आसानी से खत्म नहीं होगा. इसलिए एहतियात जारी रखना चाहिए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें- कुएं में गिरने से 24 वर्षीय विवाहिता की मौत, ससुरालीजनों ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप

डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण अभी टला नहीं है. इसलिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति कोविड-19 की तय गाइडलाइन का पालन करें. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से पालन करें. शारीरिक दूरी बनाएं रखें. जुर्माने के डर से नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें. शारीरिक दूरी का पालन करें तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें. भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. बार-बार साबुन से हाथ धोएं. मामूली बुखार, सर्दी और खांसी को भी नजर अंदाज न करें, फौरन डाक्टर से संपर्क करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.