ETV Bharat / briefs

श्रीगंगानगर: पुलिस के लिए युवती का मर्डर बना पहेली

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:16 AM IST

श्रीगंगानगर में धारदार हथियार से हुई युवती की हत्या (murder of girl) मामले की गुत्थी सुलझती हुई नजर नहीं आ रही. मृतका के भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसके बाद आज पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ करेगी.

murder of girl, sriganganagar news
श्रीगंगानगर में युवती की हत्या

श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी में ग्रीन पार्क के पास किराए के मकान में रहने वाली युवती की हत्या (murder of girl) के मामले में पुलिस (police) ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद पुलिस ने गुरुवार रात को शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था. पुलिस की ओर से युवती के परिजनों के श्रीगंगानगर आने का इंतजार किया जा रहा था. शुक्रवार को युवती के भाई के गंगानगर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं युवती के भाई डेलवा पदमपुर निवासी अतर सिंह पुत्र गुरबचन सिंह की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें- डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित

रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी बहन श्रीगंगानगर में ग्रीन पार्क के पास रहती थी और एक्यूप्रेशर से संबंधित काम (work related to acupressure) करती थी. सुए से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी. वहीं पुरानी आबादी पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है. वहीं युवती की हत्या का मामला अभी तक संदिग्ध बना हुआ है. इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया. आस पड़ोस के लोगों से भी जानकारी जुटाई. पुलिस ने युवती के परिजनों के आने के बाद सील मकान को खुलवाया है. शनिवार को भी पुलिस इस मामले में जांच आगे बढ़ाएगी.

पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय अमनदीप कौर सात-आठ वर्षों से एक किराए के मकान में अकेली रहती थी. वह एक्यूप्रेशर का कार्य करती थी. पदमपुर की रहने वाली अमनदीप कौर की गुरुवार शाम को किसी ने हमला कर हत्या कर दी थी. मकान के आगे शिकंजी की रेहड़ी लगाने वाले युवक पर हत्या करने का शक जताया जा रहा था. थाना प्रभारी रणजीत सेवदा ने बताया कि युवती के पेट में सुए से 8 वार किए थे, जिससे अस्पताल में ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई. हत्याकांड प्रेम संबंधों के चलते किए जाने की संभावना है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस की ओर से युवती के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 10 RAS अफसरों का तबादला, पांच को APO किया गया

वारदात के बाद अमनदीप कौर के कमरे से एक युवक वाकर निकलते हुए देखा गया था. मकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार को शक हुआ तो उन्होंने ऊपर जाकर देखा. अमनदीप लहूलुहान हालत में पड़ी थी. जानकारी मिली है कि घायल अमनदीप कौर ने ही अपने मोबाइल से ही फोन कर जानकार को बुलाया था. कुछ ही देर में दो युवक बाइक लेकर आ गए थे. यह युवक उसको जिला अस्पताल लेकर गए थे. वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया था.

श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी में ग्रीन पार्क के पास किराए के मकान में रहने वाली युवती की हत्या (murder of girl) के मामले में पुलिस (police) ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद पुलिस ने गुरुवार रात को शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था. पुलिस की ओर से युवती के परिजनों के श्रीगंगानगर आने का इंतजार किया जा रहा था. शुक्रवार को युवती के भाई के गंगानगर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं युवती के भाई डेलवा पदमपुर निवासी अतर सिंह पुत्र गुरबचन सिंह की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें- डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित

रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी बहन श्रीगंगानगर में ग्रीन पार्क के पास रहती थी और एक्यूप्रेशर से संबंधित काम (work related to acupressure) करती थी. सुए से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी. वहीं पुरानी आबादी पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है. वहीं युवती की हत्या का मामला अभी तक संदिग्ध बना हुआ है. इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया. आस पड़ोस के लोगों से भी जानकारी जुटाई. पुलिस ने युवती के परिजनों के आने के बाद सील मकान को खुलवाया है. शनिवार को भी पुलिस इस मामले में जांच आगे बढ़ाएगी.

पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय अमनदीप कौर सात-आठ वर्षों से एक किराए के मकान में अकेली रहती थी. वह एक्यूप्रेशर का कार्य करती थी. पदमपुर की रहने वाली अमनदीप कौर की गुरुवार शाम को किसी ने हमला कर हत्या कर दी थी. मकान के आगे शिकंजी की रेहड़ी लगाने वाले युवक पर हत्या करने का शक जताया जा रहा था. थाना प्रभारी रणजीत सेवदा ने बताया कि युवती के पेट में सुए से 8 वार किए थे, जिससे अस्पताल में ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई. हत्याकांड प्रेम संबंधों के चलते किए जाने की संभावना है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस की ओर से युवती के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 10 RAS अफसरों का तबादला, पांच को APO किया गया

वारदात के बाद अमनदीप कौर के कमरे से एक युवक वाकर निकलते हुए देखा गया था. मकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार को शक हुआ तो उन्होंने ऊपर जाकर देखा. अमनदीप लहूलुहान हालत में पड़ी थी. जानकारी मिली है कि घायल अमनदीप कौर ने ही अपने मोबाइल से ही फोन कर जानकार को बुलाया था. कुछ ही देर में दो युवक बाइक लेकर आ गए थे. यह युवक उसको जिला अस्पताल लेकर गए थे. वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.