ETV Bharat / briefs

सांसद दीया कुमारी ने विपक्ष पर लगाया किसानों को बरगलाने का आरोप

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों का विपक्षी दलों और किसान संगठनों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं इस पर बीजेपी के नेता विपक्ष पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगा रहे हैं. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भी कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.

rajsamand news, diya kumar target congress
सांसद दीया कुमारी ने विपक्ष पर लगाया किसानों को बरगलाने का आरोप
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 5:36 PM IST

राजसमंद. संसद से लेकर सड़क तक केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. जहां एक तरफ विपक्ष के तमाम संगठन इन बिलों को लेकर विरोध कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता भी इन बिलों को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने में जुटे हैं.

rajsamand news, diya kumar target congress
सांसद दीया कुमारी ने विपक्ष पर लगाया किसानों को बरगलाने का आरोप

राजसमंद से सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने लोकसभा और राज्यसभा से कृषि विधेयक पारित होने पर मोदी सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये इतिहास में पहली बार हुआ है, जब कोई पार्टी अपने घोषित मेनिफेस्टो के अनुरूप विधेयक ला रही है.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों की घबराहट जायज है, जब वोट बैंक खिसकने लगता है तो ये विरोध की राजनीति पर उतर आते हैं. जनता के हित को नजरअंदाज करके पार्टी का नफा नुकसान देखने लगते हैं. यह वही कांग्रेस है, जो आजादी के दशकों बाद तक कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ और गरीबी हटाओ का नारा देकर अपना उल्लू सीधा करती आई है.

पढ़ें- कृषि सुधार विधेयक किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल : विधायक देवल

उन्होंने कहा कि इन नारों से न तो गरीबी हटी और न ही किसानों की आर्थिक प्रगति हुई. आज भी किसान के घर के हालात जस के तस बने हुए हैं. यह भी पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने किसानों के दर्द को पहचाना है. सांसद ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिल के विरोध में सरकारी स्तर पर गोपनीय तरीके से केंद्र सरकार के विरुद्ध किसानों को भड़काने की साजिश रची जा रही है, जो निंदनीय है.

पीएम का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने रबी विपणन मौसम 2021-22 की सभी अधिदेशित रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी देने पर सांसद ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से घोषणा कर दी है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली बरकरार रहेगी और सरकार फसल खरीदती रहेगी तो इसके बाद विपक्ष के पास कहने को कुछ भी नहीं बचता है. विपक्ष किसानों को बरगलाना बंद करे. जनता में उनकी पोल खुल चुकी है.

राजसमंद. संसद से लेकर सड़क तक केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. जहां एक तरफ विपक्ष के तमाम संगठन इन बिलों को लेकर विरोध कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता भी इन बिलों को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने में जुटे हैं.

rajsamand news, diya kumar target congress
सांसद दीया कुमारी ने विपक्ष पर लगाया किसानों को बरगलाने का आरोप

राजसमंद से सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने लोकसभा और राज्यसभा से कृषि विधेयक पारित होने पर मोदी सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये इतिहास में पहली बार हुआ है, जब कोई पार्टी अपने घोषित मेनिफेस्टो के अनुरूप विधेयक ला रही है.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों की घबराहट जायज है, जब वोट बैंक खिसकने लगता है तो ये विरोध की राजनीति पर उतर आते हैं. जनता के हित को नजरअंदाज करके पार्टी का नफा नुकसान देखने लगते हैं. यह वही कांग्रेस है, जो आजादी के दशकों बाद तक कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ और गरीबी हटाओ का नारा देकर अपना उल्लू सीधा करती आई है.

पढ़ें- कृषि सुधार विधेयक किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल : विधायक देवल

उन्होंने कहा कि इन नारों से न तो गरीबी हटी और न ही किसानों की आर्थिक प्रगति हुई. आज भी किसान के घर के हालात जस के तस बने हुए हैं. यह भी पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने किसानों के दर्द को पहचाना है. सांसद ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिल के विरोध में सरकारी स्तर पर गोपनीय तरीके से केंद्र सरकार के विरुद्ध किसानों को भड़काने की साजिश रची जा रही है, जो निंदनीय है.

पीएम का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने रबी विपणन मौसम 2021-22 की सभी अधिदेशित रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी देने पर सांसद ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से घोषणा कर दी है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली बरकरार रहेगी और सरकार फसल खरीदती रहेगी तो इसके बाद विपक्ष के पास कहने को कुछ भी नहीं बचता है. विपक्ष किसानों को बरगलाना बंद करे. जनता में उनकी पोल खुल चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.