राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए जीएसटी, विलम्ब शुल्क और पेनल्टी में राहत देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है. वित्त मंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए सम्पूर्ण देश में व्यापार, उद्योग एवं अन्य गतिविधियां प्रभावित हुई है.
बदलते परिदृश्य में जीएसटी, विलम्ब शुल्क और पेनल्टी समय पर जमा करना सम्भव नहीं हो पा रहा है, जिसमें होटल एवं एविएशन इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, मनोरंजन आदि सभी तरह की गतिविधियां प्रमुख है. सांसद दीया ने कहा कि 28 मई को आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में पूर्व से चल रही.
एमनेस्टी स्कीम को जारी रखने तथा उपकर व्यवस्था के बारे में जीएसटी परिषद की विशेष बैठक जुलाई में बुलाई जाने एवं कोविड के इलाज के लिए विदेशों से आयात होने वाली दवाओं एवं उपकरणों को जीएसटी मुक्त किया जाना स्वागत योग्य है. कोविड की दवाइयां एवं मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी की दरों में राहत प्रदान करने के लिए मंत्री मंडलीय समिति का गठन करते हुए 8 जून को रिपोर्ट मांगी है.
यह भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत अब Koo App पर भी, 2 दिन में जुड़े 13 हजार फॉलोवर्स
इस संदर्भ में सांसद दीया कुमारी ने वित्त मंत्री से निवेदन किया कि विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा एमएसएमई पर जीएसटीआर-3बी के विलम्ब शुल्क एवं पेनल्टी में राहत, जीएसटी के रिफंड किए जाने एवं कोविड की दवाइयां एवं चिकित्सकीय उपकरण पर जीएसटी दरों में राहत प्रदान करने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए राहत प्रदान की जाए.