दौसा. पूरे देश में कोरोना एक बार फिर पांव पसार रहा है. कोरोना की दूसरी लहर फैलने के चलते अब मन्दिर एक बार फिर बन्द होने लगे हैं. गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहन्दीपुर बालाजी को बंद करने का निर्णय लिया गया है. कोविड-19 को देखते हुए दौसा जिला प्रशासन और मेहन्दीपुर बालाजी ट्रस्ट ने संयुक्त निर्णय लेते हुए 27 मार्च से 30 मार्च तक मेहन्दीपुर बालाजी बन्द करने का निर्णय लिया है.
होली के त्योहार पर बालाजी मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में सम्भावित भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मन्दिर बन्द करने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मेहन्दीपुर बालाजी मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही थी, जिसके चलते सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रही थीं. श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ही दौसा जिला प्रशासन और मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट ने संयुक्त निर्णय लिया है कि मेहन्दीपुर बालाजी मंदिर को 27 से 30 मार्च तक बन्द रहेगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ा: व्यापारी का चालान किया तो DM पर भड़के नेताजी, देखें किस तरह करने लगे बहस
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि यह मंदिर प्रशासन की अच्छी पहल है. कोविड की पालना को देखते हुए 4 दिन के लिए मंदिर बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा कि सरकार के आदेशों के बाद अब कोरोना गाइडलाइंस की पालना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है, जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे अब उनके खिलाफ चालान बनाने के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा.