राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव नायला में शनिवार दोपहर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से गांव में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए मृतका के शव को रात्रि में ही राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां रविवार दोपहर मृतका के पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है.
मामले को लेकर मृतका के पिता साहब सिंह पुत्र कान्हाराम निवासी पटपरगंज थाना खेरागढ़ उत्तर प्रदेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री गविता उर्फ आरती का विवाह करीब 2 वर्ष पूर्व राजाखेड़ा उपखंड के गांव नायला निवासी अनिल पुत्र विजेंद्र सिंह के साथ हुआ था, जिसके ससुराली जन उससे दहेज की मांग करते हुए उससे आए दिन मारपीट करते थे. मृतका के पिता ने अपनी पुत्री के ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए राजाखेड़ा थाने पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने रविवार को भरतपुर से एफएसएल टीम बुलाकर घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए हैं.
यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़: वसूली गैंग ने निजी बस पर किया हमला, ड्राइवर चोटिल
फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित मामले में जुर्म धारा 498a और 304b आईपीसी में मामला दर्ज करते हुए मृतका के पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है.